राजगढ़ जिले की सारंगपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली सुल्तानिया ग्राम पंचायत के सरपंच जितेंद्र मालवीय (हथिया) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है सरपंच संघ के व्हाट्सएप ग्रुप में उनके द्वारा साझा किया गया वीडियो। इस वीडियो में वे सारंगपुर जनपद पंचायत के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्हें चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। बात दें कि इससे पहले भी जितेंद्र मालवीय जनपद पंचायत के एक इंजीनियर को ट्रैप करने और सारंगपुर विधायक व राज्यमंत्री गौतम टेटवाल की जाति को लेकर उनकी विधायकी पर सवाल उठाने को लेकर चर्चा में रहे हैं।
इंजीनियर को ट्रैप करवा चुके हैं सरपंच
दरअसल, सुल्तानिया ग्राम पंचायत के सरपंच जितेंद्र मालवीय (हथिया) ने मई 2024 में सारंगपुर जनपद पंचायत के इंजीनियर गोविंद कुमार अहिरवार को रिश्वत के साथ ट्रैप करवाया था। उस समय उन्होंने मूल्यांकन के बदले 20,000 रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए भोपाल लोकायुक्त के माध्यम से कार्रवाई कराई थी। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।
विधायक गौतम टेटवाल की जाति पर उठाए थे सवाल
जुलाई 2024 में सरपंच जितेंद्र मालवीय ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से इंदौर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने सारंगपुर विधायक व राज्यमंत्री गौतम टेटवाल पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया था। हालांकि, हाईकोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया, यह कहते हुए कि छानबीन समिति पहले ही टेटवाल को क्लीन चिट दे चुकी है।
भाजपा ने किया था निष्कासित
राज्यमंत्री गौतम टेटवाल के जाति प्रमाण पत्र को लेकर हाईकोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद, 8 अगस्त 2024 को भाजपा जिला उपाध्यक्ष व सरपंच जितेंद्र मालवीय (हथिया) को भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर ने नोटिस जारी किया था। नोटिस में उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और सरकार की छवि धूमिल करने के आरोप में 7 दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया था। उत्तर न देने पर उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।
फिर से सुर्खियों में सरपंच, वीडियो में क्या बोले?
लगभग 10 महीने बाद, सुल्तानिया ग्राम पंचायत के सरपंच जितेंद्र मालवीय (हथिया) एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने एक वीडियो जारी कर सारंगपुर जनपद पंचायत के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। वीडियो में उन्होंने कहा- मैं सारंगपुर जनपद पंचायत के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि मुझसे कोई भी पैसे की मांग न करे। हर छोटे-बड़े काम के लिए रिश्वत मांगी जाती है। मैं पहले भी एक इंजीनियर को ट्रैप करा चुका हूं, इसलिए इसे मेरी विनती समझें या चेतावनी। कोई भी मेरे काम में लापरवाही न बरते। सरपंच कोई नोटों का झाड़ नहीं है, जो हर काम के लिए पैसे देगा।
तो जांच कराई जाएगी
सुल्तानिया ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर प्रभारी जनपद सीईओ कृपाल पेरवाल ने कहा- मैंने चार दिन पहले ही सीईओ का प्रभार लिया है। सरपंच के आरोप सही नहीं हैं। अगर वे लिखित शिकायत देते हैं, तो जांच की जाएगी।