Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
When! The villagers were shocked after seeing python in the village! Then the forest department team did this
{"_id":"66ecdf46081c8dd95908889b","slug":"when-the-villagers-were-shocked-after-seeing-the-python-in-the-village-then-the-forest-department-team-did-this-watch-video-rajgarh-news-c-1-1-noi1226-2126265-2024-09-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajgarh News: गांव में पायथन को देखकर उड़ गए ग्रामीणों के होश! फिर वन विभाग की टीम ने ये किया, देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajgarh News: गांव में पायथन को देखकर उड़ गए ग्रामीणों के होश! फिर वन विभाग की टीम ने ये किया, देखें वीडियो
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, राजगढ़ Published by: राजगढ़ ब्यूरो Updated Fri, 20 Sep 2024 08:16 AM IST
राजगढ़ जिले के लक्ष्मणपुरा गांव के ग्रामीणों का चैन और सुकून उस वक्त खो गया था, जबसे उन्हें ये पता चला था कि उनके गांव के रहवासी क्षेत्र में एक दस फीट लंबा अजगर सांप डेरा डाले हुए है और वो कभी भी जानवरों के साथ साथ इंसानों को भी अपना शिकार बना सकता है। ऐसे में ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी और गुरुवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां से ग्रामीणों की मदद से पायथन अजगर का रेस्क्यू करते हुए उसे पकड़ा गया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
मामला गुरुवार को राजगढ़ जिले के लक्ष्मणपुरा गांव का है। जहां के ग्रामीणों की नज़र उनके गांव में एक दस फीट लंबे अजगर सांप पर पड़ी, जिसे देखते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया और पूरे गांव में ये खबर आग की तरह से फैल गई। ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की सूचना राजगढ़ वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची टीम ने लगभग दस फीट लंबे अजगर सांप का रेस्क्यू ग्रामीणों की मदद से किया और उसे सुरक्षित पकड़ते हुए जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद ही रहवासी क्षेत्र में निवास करने वाले ग्रामीणों की जान में जान आई। गौरतलब है कि यदि समय रहते ग्रामीणों की नजर अजगर पर नहीं पड़ती तो वह गांव में जानवरों के साथ साथ इंसानों को भी अपना शिकार बना सकता था।
राजगढ़ वन विभाग के डिप्टी रेंजर देवकरण भिलाला का कहना है कि लक्ष्मणपुरा गांव के ग्रामीणों द्वारा अजगर सांप होने की सूचना दी गई थी, जिस पर हमने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से अज़गर का रेस्क्यू किया और उसे पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।इसकी लंबाई लगभग 10 फीट और वजन 20 किलो से अधिक था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।