रावटी थाना क्षेत्र के ग्राम रानीसिंग में घर की दीवार लोहे के सरिये से तोड़कर धमकाते हुए रुपये और जेवर लूटकर ले जाने, सराफा दुकान से जेवर चुराने तथा दो गुमटियों के ताले तोड़कर कपड़े, रुपये और जेवर चुराने की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग हैं। आरोपियों के कब्जे से 22 हजार रुपये तथा करीब 80 हजार रुपये के जेवर बरामद किए हैं।
सैलाना एसडीओपी निम बधेल ने बताया कि अज्ञात बदमाश 2 अक्तूबर 2025 की रात ग्राम रानीसिंग में लोहे के सरिये से घर की दीवार तोड़कर रवि डामर के घर में घुस गए थे तथा रवि और उसके परिजन को धमका कर घर की 60 हजार रुपये और चांदी का कड़ा, हाथफूल, मंगलसूत्र, बिछुड़ी आदि ले गए थे। इसी प्रकार बदमाश 05 अक्तूबर की 2025 की रात नीलेश सोनी की दुकान का शटर उचकाकर सात हजार रुपये नकद एवं चांदी की झुमकियां तथा 9 अक्तूबर 2025 की रात मुकेश मालीवाड़ और सुनील मचार की गुमटियों के ताले तोड़कर नकली आभूषण, कपड़े व अन्य सामग्री चुराकर ले गए थे।
ये भी पढ़ें- मैहर दीपावली मेला: भव्यता और दिव्यता से जगमगाएगा चित्रकूट, 40 लाख श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार तीर्थ क्षेत्र
एसपी अमित कुमार के निर्देशन व एएसपी (शहर) राकेश खाखा के मार्गदर्शन तथा रावटी थाना प्रभारी दीपक मंडलोई के नेतृत्व में चोरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई थी। थाने की टीम, फिंगर प्रिंट एवं सायबर टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए घटना स्थल से साक्ष्य संकलित किए थे। जांच के दौरान सूचना मिली कि वारदात में आरोपी 26 वर्षीय मुकेश गरवार पिता रमेश गरवाल और 26 वर्षीय राकेश गरवाल पिता गंगाराम गरवाल दोनों निवासी ग्राम रानीसिंग शामिल हो सकते हैं। इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर वारदातें करना बताया। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर उनके नाबालिग साथियों को भी हिरासत में लिया गया। आरोपियों के कब्जे 22 हजार रुपये तथा 84 हजार रुपये के चांदी के जेवर, नगली जेवर, रिबन, क्रिम, लिपिस्टक, पैंट, शर्ट आदि बरामद किए गए हैं। टीम में एसआई पीएस हटिला, इशाक मोहम्मद खान, एएसआई गणेश शर्मा, प्रधान आरक्षक बद्रीलाल चौधरी, आतीश धानक, महेश ठाकरे, प्रकाश सिंघल आदि शामिल थे।