रीवा शहर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तरहटी मोहल्ले में जमीनी विवाद को लेकर चली आ रही रंजिश ने खूनी रूप ले लिया। बुधवार की रात पड़ोसियों ने युवक मोहम्मद शमशाद के साथ मारपीट की। शोरगुल सुनकर बचाने पहुंची उसकी मां शहरून निशा पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद परिजन सिटी कोतवाली थाने पहुंचे, लेकिन थाना प्रभारी के न होने के कारण उन्हें सुबह आने को कहा गया। घायल मां-बेटे को अस्पताल ले जाया गया, जहां सिर्फ एक्स-रे कराकर दर्द की दवा देकर घर भेज दिया गया, लेकिन सुबह महिला की मौत हो गई, जबकि बेटा अब भी घायल है।
ये भी पढ़ें- भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी घोषित: लता वानखेड़े समेत चार महामंत्री, सिंधिया गुट से प्रभुराम चौधरी शामिल
पीड़ित परिवार ने पड़ोस में रहने वाले एक परिवार सहित अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका का शव अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया है। घटना के बाद से परिजनों में भारी आक्रोश है और वे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।