सागर के चकराघाट वार्ड में सामने आया जब अपने घर में खेलते वक्त 2 साल के बच्चे ने खुद को पानी पीने के बर्तन में फंसा लिया जिसे बड़ी मशक्कत के बाद बर्तन को काटकर बच्चे को सकुशल निकाला गया। जानकारी अनुसार शहर के चकराघाट वार्ड में रहने वाले अनुज जैन का दो साल का आरव जैन रविवार 12 बजे छत पर खेल रहा था घर के सदस्य अपने अपने काम में मशगूल थे, क्योंकि यह बच्चा अक्सर छत पर खेला करता था तो परिजनों ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
ये भी पढ़ें-
राज्यपाल मंगूभाई पटेल को जन्मदिन की शुभकामनाएं, सीएम डॉ. मोहन यादव ने बाबा महाकाल से की मंगलकामनाएं
इसी दौरान बच्चा पानी के बर्तनों से खेलने लगा और खेलते-खेलते उसने अपने आप को कुण्ड नुमा एक पुराने तांबे के बर्तन में फंसा लिया। बच्चे ने इस दौरान इस बर्तन से निकलने की कोशिश की लेकिन
बच्चा जब बर्तन से नहीं निकला तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। बच्चे के चीखने चिल्लाने की आवाज सुन परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने देखा कि बच्चे का कमर से निचला भाग इस बर्तन के अंदर फंसा हुआ है। परिजन बच्चे को निकालने के लिए काफी परेशान हुए, लेकिन वह बच्चे को बर्तन से नहीं निकाल सके, इसके बाद परिजन बर्तन में फंसे आरव को लेकर शहर के चमेली चौक स्थित ताम्रकार की दुकान पर पहुंचे, जहां दुकानदार ने छेनी हथौड़ी की सहायता से बर्तन को काटकर आरव को सकुशल निकाला गया इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।