सागर के जेरा गांव में मक्का फसल की थ्रेसर करते समय एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, मक्का फसल की थ्रेसर करते समय ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन अचानक आग लग गई ,तेज हवा के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और पास की फसल भी जल गई। ट्रैक्टर ड्राइवर और किसान समय रहते अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन आग बुझाने उन्हें किसी भी तरह का प्रयास करने का समय नहीं मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जलकर खाक हुई ट्रैक्टर और मल्टी थ्रेसर मशीन परसिया गांव के रामचरण ठाकुर की हैं। रामचरण किराए पर जेरा गांव के किसान काशीराम लोधी की मक्का फसल की थ्रेसर करने गए थे। बताया गया है कि ट्रैक्टर के फैन बेल्ट के गर्म होने से आग लगी और नीचे पड़ी फसल में फैल गई। तेज हवा के चलते आग ने तेजी से फैलाव लिया और थ्रेसर मशीन तक पहुंच गई।
ये भी पढ़े-खड़े ट्रॉले से टकराई बाइक, दो भाइयों की मौत, तेरहवीं कार्यक्रम से लौटकर घर जाते समय हुआ हादसा
रामचरण ठाकुर ने ट्रैक्टर को अलग करने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता और पास की फसल में फैलने के कारण यह संभव नहीं हो सका। इससे ट्रैक्टर और मल्टी थ्रेसर मशीन पूरी तरह जलकर खाक हो गए। रामचरण के अनुसार इस आगजनी में लगभग 10 लाख रुपये से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ है।