{"_id":"691190bb2953b29e0e0e7b23","slug":"lakhimpur-kheri-suhel-a-suspected-terrorist-arrested-in-gujarat-2025-11-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri: गुजरात में पकड़े गए संदिग्ध आतंकी सुहेल के घर का हाल, परिवार को नहीं आरोपों पर यकीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri: गुजरात में पकड़े गए संदिग्ध आतंकी सुहेल के घर का हाल, परिवार को नहीं आरोपों पर यकीन
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी Published by: मुकेश कुमार Updated Mon, 10 Nov 2025 12:44 PM IST
लखीमपुर खीरी के सिंगाही कस्बे के वार्ड नंबर एक का माहौल रविवार शाम पांच बजे अचानक बदल गया। गुजरात में गिरफ्तार किए गए सुहेल के परिवार वालों से पूछताछ के लिए काफी संख्या में पुलिसकर्मी यहां पहुंचे। परिजनों से मालूमात करने के बाद छोटे भाई वसीम को पूछताछ के लिए पुलिस उसे ले गई। हालांकि आधिकारिक तौर पर पुलिस अफसरों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। पुलिस महकमे के साथ ही अन्य खुफिया एजेंसियां सुहेल खां का डाटा खंगालने में जुट गई हैं। अभी तक उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस को नहीं मिला है।
बकरीद पर घर आया था सुहेल
मां रुखसाना ने बताया कि सुहेल आखिरी बार जून में बकरीद पर घर आया था। जुलाई में वह घर से चला गया। इसके बाद वह मुजफ्फरनगर पहुंचा, जहां से एक सप्ताह पूर्व वह गुजरात गया था। बताया कि चार दिन पहले ही उससे फोन पर बात हुई थी। उसके बाद से उसका फोन नहीं आया। परिजनों ने मोबाइल रिचार्ज समाप्त होना समझ लिया था। रविवार को दोबारा फोन करने की सोच रहे थे कि उससे पहले ही सुहेल की गिरफ्तारी की खबर आ गई। मां बोलीं, सुहेल बहुत सीधे आचरण का है। पाकिस्तानी आतंकियों से जुड़ाव होने का दूर-दूर तक का वास्ता नहीं है।
ट्रैक्टर मिस्त्री हैं सुहेल के पिता सलीम
ग्रामीणों के अनुसार सुहेल के पिता सलीम की उम्र करीब 50 साल हो चुकी है। वह ट्रैक्टर की मरम्मत करके खुद और परिवार का भरण पोषण करते हैं। घर में प्लास्टर तक नहीं है। 23 साल के सुहेल कब आईएसआई के संपर्क में आया, कौन-कौन सी जानकारियां उन्हें उपलब्ध कराईं, इसको लेकर अभी तक कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। यहां तक कि मीडिया के लोगों के उनके यहां पहुंचने पर भगाने की कोशिश की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।