सागर जिले के जरुआखेड़ा कस्बे में मेन रोड स्थित एक किराने की दुकान में मंगलवार रात 10 बजे भीषण आग लग गई। दुकान की दूसरी मंजिल पर रह रहा परिवार लपटों में फंस गया और मदद की गुहार लगाने लगा। इस दौरान छुट्टियों में घर आए सीआरपीएफ जवान अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे और रस्सियों के सहारे परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अंत में खुद नीचे आते समय रस्सी टूट गई, जिससे वे 15 फीट की ऊंचाई से गिर गए। इससे उनके कमर में चोट लगी और हाथ फ्रैक्चर हो गया।
जानकारी के अनुसार, सौरभ अग्रवाल की मेन रोड पर किराने की दुकान है। अज्ञात कारणों से लगी आग बुझाने के लिए आसपास के लोगों, नरयावली और जरुआखेड़ा चौकी पुलिस ने प्रयास किया। बाद में खुरई, सागर और बांदरी से फायर ब्रिगेड पहुंची और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
ये भी पढ़ें:
बिहार गैंग ने लूटा 15 किलो सोना? इसका सरगना जेल में, यहीं से बनाता है योजना, कटनी में भी कर चुका है वारदात
घटना में दुकानदार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ। दूसरी मंजिल पर रह रहे सौरभ अग्रवाल के चचेरे भाई पवन अग्रवाल के परिवार को जवान की बहादुरी से सुरक्षित निकाल लिया गया। सीआरपीएफ जवान अरविंद कुमार के साहस की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।
ये भी पढ़ें:
पूर्व प्रेमी का धोखा, ससुराल पक्ष का जुल्म, फिर नवविवाहिता ने चुनी मौत, 10 महीने जो झेला वो हिला देगा