रक्षाबंधन पर्व से एक दिन पहले सागर जिले में बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार को रिछावर गांव के पास बेबस नदी में नहाते समय डूबे चार युवकों में से तीन के शव बरामद कर लिए गए, जबकि एक अन्य की तलाश अब भी जारी है। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस, ग्रामीणजन और एसडीआरएफ की टीम मौजूद है।
शुक्रवार को हुआ था हादसा
शुक्रवार दोपहर कुछ युवक पिकनिक मनाने के लिए रिछावर गांव के पास बेबस नदी के घाट पर पहुंचे थे। नहाते समय सभी चार युवक अचानक गहरे पानी में चले गए और देखते ही देखते डूबकर लापता हो गए। घाट पर मौजूद लोगों ने उन्हें डूबता देखा तो शोर मचाया, लेकिन तब तक वे पानी में पूरी तरह से समा चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही सानौधा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद सागर से एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। देर रात तक खोजबीन जारी रही, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। शनिवार सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया और सुबह 11 बजे तक तीन शव बरामद कर लिए गए। इनमें सुमित पिता फूलचंद्र अहिरवार (22), निखिल पिता महेंद्र अहिरवार और राज पिता साहब सिंह शामिल हैं। चौथे युवक की तलाश जारी है।
पढ़ें; रक्षाबंधन पर ‘राखी के संग खाकी’ कार्यक्रम, युवाओं ने पुलिसकर्मियों की कलाई पर बांधी राखी
त्योहार से पहले मातम
त्योहार से पहले हुए इस हादसे ने मृतकों के परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। रिछावर निवासी 22 वर्षीय निखिल अहिरवार अपनी पांच बहनों का इकलौता भाई था। रक्षाबंधन पर बहनें राखी बांधने की तैयारी कर रही थीं, लेकिन भाई के डूबने की खबर मिलते ही खुशियां मातम में बदल गईं।
वहीं, खुशीपुरा निवासी 22 वर्षीय सनी अहिरवार की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। रक्षाबंधन पर उसकी बहनें ससुराल से मायके आई हुई थीं। मरने वालों में एक युवक रिछावर और तीन खुशीपुरा गांव के रहने वाले थे। सभी की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच थी।
एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में डूबे युवक
इस हादसे में जीवित बचे अभिषेक अहिरवार ने बताया कि वह और उसके चार दोस्त पिकनिक मनाने आए थे। नहाते समय एक दोस्त डूबने लगा, जिसे बचाने के प्रयास में एक-एक करके चार युवक पानी में डूब गए। सभी को तैरना नहीं आता था।
Next Article
Followed