Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Controversial slogans were raised in the religious procession organized by a Congress leader
{"_id":"68bad8009f0badf0e60673d6","slug":"controversial-slogans-were-raised-in-the-religious-procession-organized-by-a-congress-leader-sagar-news-c-1-1-noi1338-3368920-2025-09-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sagar News: मजहबी जुलूस में लगे 'सर तन से जुदा' के नारे, हिंदू संगठनों ने कहा-फिजा खराब करने वालों पर हो एक्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: मजहबी जुलूस में लगे 'सर तन से जुदा' के नारे, हिंदू संगठनों ने कहा-फिजा खराब करने वालों पर हो एक्शन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Fri, 05 Sep 2025 07:46 PM IST
सागर शहर के मुख्य इलाके तीन बत्ती पर ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर निकाले गए मजहबी जुलूस में विवादित नारेबाजी का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 12 सेकंड के वीडियो में जुलूस के दौरान ‘सर तन से जुदा’ जैसे भड़काऊ नारे लगाए जाते स्पष्ट सुनाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह जुलूस कांग्रेस नेता फिरदौस कुरैशी और पम्मा कुरैशी के नेतृत्व में निकाला गया था।
हिंदू संगठनों ने की शिकायत
अचानक लगे इन नारों से माहौल तनावपूर्ण होता दिखाई दिया। हिन्दू संगठनों ने इन नारों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस घटनाक्रम की शिकायत सागर पुलिस अधीक्षक की है। हिंदू संगठनों के नेताओं का कहना है कि सागर शहर को सामाजिक धार्मिक सौहाद्र के लिए जाना जाता है और इस प्रकार के भड़काऊ नारेबाजी कर शहर की फिजा खराब करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए। इस मामले में शिवसेना के वरिष्ठ नेता पप्पू तिवारी ने कहा कि बीते दिनों प्रशासन ने शांति समिति की बैठक में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी उन्होंने कहा कि शिवसेना मांग करती है कि ऐसे भड़काऊ नारे लगाने वालो पर मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए अन्यथा शिव सेना सहित अन्य संगठन उग्र विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस भी सतर्क हो गई है।
इस मामले पर सागर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और उसमें जो भी तथ्य आएंगे उन पर विधिजन्य कार्यवाही की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।