सागर जिले के देवरी कला शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं तथा स्कूल स्टाफ में खौफ का आलम है। इस स्कूल के कमरों में 15 दिन में 26 सांप निकल चुके हैं, जिससे घबराए स्कूल प्रबंधन ने पांच कमरों में ताले डाल दिए हैं।
देवरीकलां के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कमरों में कोबरा सांप, नाग-नागिन निकलने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 15 दिन में 26 सांप स्कूल के कक्षों से निकल चुके हैं।सांप निकलने की शुरुआत विद्यालय के कक्ष क्रमांक 2 से हुई। यहां पाठ्य पुस्तक निकालने गए शिक्षक को एक सांप दिखाई दिया, जिसे सांप मित्र राजकुमार पंडा द्वारा पकड़वाया गया। इसके बाद एक सांप और निकला जिसे विद्यालय के कर्मचारियों ने मार दिया। तब से यह सिलसिला जारी है।
ये भी पढ़ें-
घर में सो रहे थे पति-पत्नी, बिस्तर में घुसकर सांप ने डसा, उपचार के दौरान दोनों की मौत
दहशत के साये में विद्यार्थी तथा शिक्षक
विद्यालय के प्राचार्य अजय नगरिया ने बताया कि विद्यालय में प्रतिदिन एक या दो सांप निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे यहां पढ़ने वाली 1100 छात्राएं और शिक्षक शिक्षिकाएं दहशत में रहकर अध्ययन एवं अध्यापन करने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि कक्ष क्रमांक 4 और 5 में सर्वाधिक सांप निकलने के बाद दोनों के फर्श खुदवा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय के चारों ओर कटीली झाड़ियां और गंदगी को साफ करवा दिया है। कीटनाशक का छिड़काव कराया है, लेकिन इसके बावजूद कक्ष क्रमांक 4 से लगातार नाग नागिन निकल रहे हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय के पांच कमरों को बंद कर दिया है, जहां सांप निकलने की घटना हुई है। एक कक्षा में डेक्स के अंदर से सांप निकला था, जिसे कोई भी अनहोनी घटना को देखते हुए कक्षा में बच्चों को बैठना बंद कर दिया है। दूसरे अतिरिक्त भवन में कक्षाएं लगाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि लगातार सांप निकलने की घटनाओं के कारण विद्यालय का पूरा स्टाफ एवं छात्राएं परेशान हैं। भय के साए में पढ़ाई करने के लिए मजबूर हैं। यहां उल्लेखनीय है कि 10-15 साल पहले उत्कृष्ट विद्यालय में पढ़ाते समय सर्पदंश की घटना में शिक्षिका की मृत्यु हो गई थी।