सागर जिले में लगातार हो रही बारिश अब आमजन के लिए मुसीबत न गई है। बीते दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे कई स्थानों पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है।
बारिश के कारण जिले में कई मुख्य और ग्रामीण मार्गों पर आवागमन ठप हो गया है। मंगलवार की रात सागर-भोपाल मार्ग (रायसेन और विदिशा होते हुए) अवरुद्ध रहा। वहीं, खुरई से राहतगढ़ तक कई ग्रामीण मार्गों पर पुल-पुलियों से पानी बहने के कारण रास्ते बंद हो गए, जिससे लोग फंसे रहे।
ये भी पढ़ें:
भोपाल में मछली परिवार पर बुलडोजर एक्शन, तोड़ा जा रहा करोड़ों का अवैध निर्माण, सरकारी जमीन पर किया था कब्जा
बेतवा नदी बनी खतरा, गांवों और खेतों में भरा पानी
बीना तहसील के सीमावर्ती क्षेत्रों से गुजरने वाली बेतवा नदी उफान पर है। नदी के किनारे बसे गांवों में हालत बिगड़ते जा रहे हैं। ग्राम हांसलखेड़ी, ढिमरोली, लखाहार, बेसरा, महादेवखेड़ी और हिन्नौद में बाढ़ का पानी गांवों में घुस गया है।
ये भी पढ़ें:
'साईं बाबा की मूर्ति कुएं में डाल दो,फोटो जला दो': महामंडलेश्वर बोले- हम फकीर की पूजा क्यों करें?
फसलें बर्बाद होने की कगार पर
बेतवा की बाढ़ से जहां ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित हुई है, वहीं खेतों में पानी भर जाने से खरीफ की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। कई स्थानों पर फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं। किसानों ने फसलों का सर्वे कराने की मांग की है।
ये भी पढ़ें:
'मैं जा रही हूं', जिस पर लगाए उत्पीड़न के आरोप, वो HC का जज बना तो महिला जज ने दिया इस्तीफा; भावुक कर देगा