Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Sagar News Police had beaten up councillor husband Netaji BJP members gave an application to SP
{"_id":"677e7b5f157479323f0e050d","slug":"police-had-beaten-up-a-councilors-husband-netaji-bjps-applied-to-sp-sagar-news-c-1-1-noi1338-2499486-2025-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sagar News: पुलिस ने पार्षद पति नेताजी की कर दी थी पिटाई, बीजेपी वालों ने एसपी को दिया आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: पुलिस ने पार्षद पति नेताजी की कर दी थी पिटाई, बीजेपी वालों ने एसपी को दिया आवेदन
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: सागर ब्यूरो Updated Wed, 08 Jan 2025 07:45 PM IST
Link Copied
सागर शहर में बीते दिन एक धार्मिक स्थल पर हुई तोड़फोड़ के बाद शहर में तीन दिनों तक तनाव का माहौल रहा। इस माहौल के बीच शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस की चौकस व्यवस्था रही तथा किसी भी अप्रिय घटना को रोकने पुलिस सख्ती बरतती दिखी। पुलिस की इसी सख्ती का शिकार एक नए नवेले नेता जी हो गए, जिनको चौराहे पर घूमते समय पुलिस ने धुन दिया। बताया जा रहा है कि नेता जी की पत्नी बीजेपी की पार्षद है।
अब पुलिस द्वारा की गई धुनाई का वीडियो जब शहर के सोशल मीडिया ग्रुपों में वायरल हुआ तो नगर निगम सागर के अध्यक्ष के साथ कुछ पार्षदों ने ऐसे पुलिस कर्मियों की सागर एसपी से शिकायत की है। सागर शहर के सूबेदार वार्ड से पार्षद पति कृष्ण कुमार पटेल के साथ बीते दिनों पुलिस कर्मियों ने लाठियां से पिटाई की थी, जिसका वीडियो सामने आया था। अब भारतीय जनता पार्टी के पार्षद और जनप्रतिनिधियों ने ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार से मुलाकात की है। साथ में एक शिकायत आवेदन भी दिया है।
बता दें कि बीते दिनों सागर में धार्मिक स्थल को लेकर हुए विवाद के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई थी। आधे शहर में धारा-163 लागू थी, जगह-जगह पर पुलिस तैनात थी और सड़क पर घूमने वाली लोगों को खदेड़ रही थी। इसी बीच कुछ पुलिसकर्मियों के द्वारा मोराजी के पास सूबेदार वार्ड से पार्षद रूबी पटेल के पति के के पटेल के साथ लाठियां से पिटाई की थी।
वीडियो सामने आने के बाद पटेल का कहना है कि उन्होंने पुलिस कर्मियों को बताया था कि वह पार्षद प्रतिनिधि हैं। संघ से जुड़े एक नेता आ रहे हैं, जिनको लेने के लिए स्टेशन जा रहे हैं। किसी ने नहीं सुनी और गाली-गलौज करते रहे लाठियां भी चलाए। जबकि तनावपूर्ण स्थिति में हम लोग सहयोग ही कर रहे थे। इसलिए ऐसे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो और माफी मांगनी चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।