सागर जिले के खुरई से तीन दिन पहले घर से भागे प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस ने दस्तयाब किया और फिर थाने के मंदिर में ही उनकी शादी करवा दी। खास बात यह रही कि इस प्रेम कहानी में प्रेमी प्रेमिका से दो साल छोटा है। पुलिस और परिजनों की मौजूदगी में दोनों एक दूसरे के हो गए।
जानकारी के अनुसार, सागर जिले के खिरिया गांव का रहने वाला कपिल कुशवाहा अपनी मौसी की शादी में शामिल होने के लिए खुरई के मुकारमपुर गांव आया था। इस दौरान उसकी मुलाकात रामवती कुशवाहा से हुई। पहली ही नजर में दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। नंबर एक्सचेंज हुए और फिर बातचीत शुरू हो गई, जिससे धीरे-धीरे दोनों का प्यार और गहरा हो गया।
ये भी पढ़ें:
कागजों में नौरोजाबाद, हकीकत में गोरईया, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में वाहन बिल को लेकर फर्जीवाड़ा
कुछ समय बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। 16 जुलाई को दोनों अपने-अपने घरों से भाग गए। जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। आखिरकार पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने 19 जुलाई को दोनों को दस्तयाब कर लिया और थाने लाकर परिजनों को सूचना दी। जब दोनों के परिजन थाने पहुंचे, तो बातचीत के बाद आपसी सहमति से थाने परिसर में स्थित भगवान शिव के मंदिर में दोनों की शादी संपन्न कराई गई। कपिल ने रामवती को वरमाला पहनाई और उसकी मांग भरकर उसे पत्नी के रूप में स्वीकार किया। परिजनों ने भी इस विवाह को खुशी-खुशी स्वीकार करते हुए तालियां बजाकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।
ये भी पढ़ें:
जागेश्वरधाम के गर्भगृह में जाने पर रोक से कांवड़िए निराश, कहा- प्रवेश नहीं मिला तो नहीं आएंगे
खुरई देहात थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर ने बताया कि 17 जुलाई को मुकारमपुर गांव से एक युवती के लापता होने की शिकायत दर्ज की गई थी। जांच में सामने आया कि वह अपनी मर्जी से एक परिचित युवक के साथ गई थी। दोनों बालिग हैं। परिजनों की सहमति मिलने पर थाने में ही उनकी शादी करवा दी गई।