जिले के खुरई ब्लॉक के गढ़ौला जागीर स्थित सीएम राइज स्कूल का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में स्कूल के प्राचार्य आर.पी. नामदेव और पीटीआई संदीप सिंह ठाकुर को स्कूल परिसर में बैठकर शराब पार्टी करते हुए देखा गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें लंबे समय से जानकारी मिल रही थी कि दोनों अधिकारी स्कूल में ही शराब पार्टी करते हैं। जब ग्रामीणों ने अचानक छापा मारा तो दोनों प्राचार्य कक्ष में बैठे मिले। उसी दौरान बिजली चली गई और जैसे ही ग्रामीण कमरे में घुसे, दोनों ने शराब फर्श पर फैला दी, ताकि सबूत न मिल सकें।
ये भी पढ़ें: MP Foundation Day: संगीत में एमपी का रहा अतुलनीय योगदान, रियासतों के जमाने से बरसते रहे कलाओं के रंग
घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीण स्कूल के बाहर एकत्र हो गए। इसी दौरान पीटीआई के परिजन भी मौके पर पहुंचे और विरोध करने वाले ग्रामीण की पिटाई कर दी, जिससे माहौल और बिगड़ गया। सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
ग्रामीणों ने पुलिस थाने पहुंचकर मारपीट करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि पीटीआई संदीप सिंह ठाकुर का कई महीने पहले ट्रांसफर हो चुका है लेकिन वह अब तक कार्यमुक्त नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।