Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
The tree on the river bank saved the life of an elderly man SDERF team rescued
{"_id":"66e151f36454b4109d0e67c1","slug":"the-tree-on-the-river-bank-saved-the-life-of-an-elderly-man-sderf-team-rescued-me-who-was-trapped-in-flood-water-sagar-news-c-1-1-noi1338-2093014-2024-09-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sagar News: नदी किनारे लगे पेड़ ने बचाई बुजुर्ग की जान, बाढ़ के पानी मैं फंसा था, SDERF टीम ने किया रेस्क्यू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sagar News: नदी किनारे लगे पेड़ ने बचाई बुजुर्ग की जान, बाढ़ के पानी मैं फंसा था, SDERF टीम ने किया रेस्क्यू
कहते हैं, डूबते को तिनके का सहारा होता है। सागर में बाढ़ के पानी में बहे एक व्यक्ति का सहारा नदी किनारे खड़ा एक पेड़ बना, जिस पर चढ़कर उसने अपनी जान बचाई। बाद में, एसडीईआरएफ (SDERF) की टीम ने उसे सुरक्षित रेस्क्यू किया।
दरअसल, रामपुर गांव के रहने वाले बुजुर्ग स्वामी यादव अपने खेत पर बोई गई मक्का की फसल की रखवाली करने मंगलवार को गए थे। शाम से ही मूसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र की नदी-नाले उफान पर आ गए। स्वामी यादव की झोपड़ी के पास से बहने वाली वेवस नदी अचानक उफान पर आ गई और उनकी झोपड़ी में पानी भर गया। वहां से निकलने की कोशिश में वह पानी में बह गए। करीब 100 मीटर बहने के बाद एक पेड़ ने उनकी जान बचाई, जिस पर चढ़कर उन्होंने खुद को सुरक्षित रखा।
जब आसपास के किसानों को इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने बंडा पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तुरंत सागर से एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया। ग्रामीणों के सहयोग से टीम ने नदी की तेज धार में पेड़ पर फंसे हुए स्वामी यादव को सकुशल निकाल लिया। एसडीईआरएफ टीम के प्रभारी ने बताया कि उन्हें सुबह 7 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति वेवस नदी के जलभराव में एक पेड़ पर फंसा हुआ है। सूचना मिलते ही टीम अपने उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची और एक घंटे के प्रयास के बाद बुजुर्ग को सुरक्षित निकालने में सफल रही। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में आसपास के ग्रामीणों ने भी सहयोग किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।