Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Mau News
›
VIDEO : Heavy rain Mau relief from heat faces of farmers brightened people troubled by waterlogging
{"_id":"66e1c3c3eac048b5130db242","slug":"video-heavy-rain-mau-relief-from-heat-faces-of-farmers-brightened-people-troubled-by-waterlogging","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : मऊ में झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत, किसानों के चेहरे खिले, जलजमाव से हलाकान रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : मऊ में झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत, किसानों के चेहरे खिले, जलजमाव से हलाकान रहे लोग
बुधवार को नगर सहित जिले के विभिन्न इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। जिले में तीन मिमी बारिश रिकार्ड की गई। बरसात शुरू होने से किसानों के चेहरे पर चमक देखी जा रही थी। लगभग एक घंटे तक बारिश होने से निचले इलाकों में जलजमाव होने से लोगों को गंदा पानी से होकर आना जाना पड़ रहा था। सितंबर माह में नाम मात्र बारिश होने से जहां लोग गर्मी और उमस से परेशान थे। वहीं धान के खेतों में नमी कम होने से फसल मुरझा रहा थी। किसानों को फसल के नुकसान की चिंता सता रही थी। मंगलवार से ही मौसम में बदलाव दिखना शुरू हो गया था। बुधवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। हल्की बूृंदाबांदी हो रही थी। अपराह्न बाद कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश हुई तो लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम सुहावना रहा। तापमान पर नजर डाला जाए तो बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। आद्रता 80 प्रतिशत रहा। जबकि 24 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी। बारिश के दौरान राहगीर गाजीपुर तिराहा के दोनों किनारों पर बनी दुकानों के सामने खड़े होकर बारिश होेेने का इंतजार करते रहे। उधर बारिश के चलते नगर के भीटी, निजामुद्दीनपुरा, मुंशीपुरा, रघुनाथपुरा, महरनिया सहित नगर के निचले इलाकों मेें जलजमाव के चलते लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। गड्ढ़े में तब्दील संपर्क मार्गो पर जलजमाव के चलते लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।बढुआगोदाम: बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश हुई। बारिश शुरू होने से किसानों के चेहरे खिल गए। धूप निकलने के चलते धान खेतों में पानी सूख गया था। बारिश होने से फसलों को संजीवनी मिल गई है। बारिश के चलते गड्ढे में तब्दील बढुआगोदाम-सरसेना मार्ग पर जगह-जगह जलजमाव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।