{"_id":"66e1d12666ed432cab004282","slug":"video-dharna-held-the-premises-of-jivni-office-regarding-the-demands-and-memorandum-was-submitted","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : मांगों को लेकर जिविनि कार्यालय परिसर में दिया धरना, सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : मांगों को लेकर जिविनि कार्यालय परिसर में दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
Dharna held premises of JIVNI office regarding demands and memorandum was submitted
उप्र माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के प्रांतीय नेतृत्व के आवाह्न पर पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर जनपदीय इकाई के सदस्यों ने बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में धरना दिया। इस दौरान 13 सूत्रीय मांग के साथ ही जनपदीय समस्याओं को लेकर डीआईओएस को संबोधित ज्ञापन उनके प्रतिनिधि को सौंपा। धरना सभा को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष मुजतबा हुसैन ने कहा कि पूर्व की सरकारों की भांति वर्तमान सरकार भी हमारी लंबित मांगों को अनदेखी कर रही है। अब शिक्षणेत्तर कर्मचारी आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है और संघर्ष की इसी कड़ी में प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में धरना और ज्ञापन का कार्यक्रम संचालित हो रहा है। संघर्ष के अगले क्रम में मंडल स्तर और लखनऊ स्थित शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय पर बड़ी संख्या में पहुंचकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। कहा कि इसके बाद भी यदि शासन की ओर से सकारात्मक रुख नहीं अपनाया जाता है तो हम लोग बड़े संघर्ष के लिए तैयार है। पुरानी पेंशन का संघर्ष निर्णायक दौर में है। यदि सरकार पुरानी पेंशन को लागू नहीं कराती है तो संगठन कड़ा फैसला लेना पड़ेगा। धरना सभा को संयुक्त कर्मचारी परिषद के जिला मंत्री वेदप्रकाश पांडेय, अजय यादव, आनंद सिंह, रामविलास यादव, लल्लन सिंह, गुप्तेश्वर पाठक, संजय सिंह, नरेंद्र यादव, अनिल कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर शशिभूषण उपाध्याक्ष, रामदुलार राम, जितेंद्र राम, राजू सिंह, अभिषेक सिंह, उपेंद्र सिंह, परशुराम प्रसाद, वकील अहमद, रमेश सिंह, चंद्रशेखर राय आदि रहे। धरना सभा की अध्यक्षता श्यामसुंदर उपाध्याय तथा संचालन संजय कुमार सिंह व आजाद सिंह ने किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।