सतना जिले के अमरपाटन तहसील स्थित परसवाही खाद वितरण केंद्र में अव्यवस्था का माहौल बना हुआ है। यहां टोकन पर्ची वितरण में गड़बड़ी के आरोप सामने आए हैं। किसानों का आरोप है कि 4 जुलाई को तहसीलदार द्वारा टोकन वितरित किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद जरूरतमंद किसानों को खाद नहीं मिल रही है।
ये भी पढ़ें:
महिला पर आया तांत्रिक का दिल, बनाना चाहता था संबंध, मना किया तो दुष्कर्म कर ऐसे ली जान; पूरी कहानी
किसानों ने आरोप लगाया कि रसूखदार लोग आसानी से अपनी जरूरत से अधिक खाद उठा रहे हैं, जबकि सामान्य किसान घंटों लाइन में लगने के बाद भी खाली हाथ लौटने को मजबूर हैं। सबसे अधिक परेशानी महिला किसानों को हो रही है। धूप में लंबा इंतजार करने के बाद भी न उन्हें टोकन मिल पा रहा है और न ही खाद, उल्टा उनके साथ धक्का-मुक्की हो रही है।
ये भी पढ़ें:
'कुछ नेता कहते हैं मैं लाया, उन्हें मैं से फुर्सत नहीं', बिना नाम लिए तोमर का सिंधिया पर हमला; वीडियो
खाद वितरण केंद्र में प्रशासन और पुलिस की उपस्थिति पूरी तरह नदारद है, जिससे हालात और भी बिगड़ रहे हैं। किसानों ने मांग की है कि वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाई जाए और जरूरतमंदों को प्राथमिकता के आधार पर खाद उपलब्ध कराई जाए।