मध्यप्रदेश के सतना रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने बुधवार तड़के एक बड़ी सफलता हासिल की है। प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध यात्री को पकड़ा गया, जिसके पास से 30 किलो 618 ग्राम चांदी बरामद की गई है। बरामद चांदी की बाज़ार में अनुमानित कीमत करीब 34 लाख 88 हजार रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई जबलपुर रेल एसपी सिमाला प्रसाद और कटनी की पुलिस अधीक्षक अंकिता सुलिया के निर्देशन में सतना जीआरपी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजेश राज और उनकी टीम ने की। सुबह करीब 4:30 बजे चेकिंग के दौरान टीम को एक यात्री संदिग्ध अवस्था में दिखा, जो चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर कूदकर उतरा था। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे रोका और पूछताछ की। आरोपी ने अपना नाम पंकज सोनी (38 वर्ष), निवासी गोविंद नगर, मथुरा (उत्तर प्रदेश) बताया।
ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा 'संवाद'; मध्य प्रदेश के विकास के रोडमैप पर करेंगे चर्चा
जांच में पता चला कि उसके बैगों में बड़ी मात्रा में चांदी के आभूषण और धातु मौजूद हैं। जब उससे इन जेवरातों के दस्तावेज मांगे गए, तो वह जवाब नहीं दे सका और कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। पुलिस ने बताया कि चांदी का कुल वजन 30 किलो 618 ग्राम है, जिसकी कीमत लगभग 34.88 लाख रुपये है। मामले में आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि चांदी कहां से लाई जा रही थी और किसे पहुंचाई जानी थी।
ये भी पढ़ें- 'संवाद' में हिस्सा लेंगी अनुप्रिया पटेल; सेहतमंद प्रदेश और विकसित भारत का खाका पेश करेंगी
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ इकबालिया अपराध क्रमांक 1/25, धारा 106 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। चांदी को जब्त कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जीआरपी की यह सतर्कता और त्वरित कार्रवाई साबित करती है कि अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए रेलवे पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। एएसआई रामलाल प्रजापति के मुताबिक, हाल ही में ऐसी सूचना मिली थी कि कुछ यात्री ट्रेनों के जरिए अवैध रूप से जेवरात की ढुलाई कर रहे हैं, जिस पर विशेष निगरानी अभियान चलाया गया और सफलता हाथ लगी।