हमारा पूरा परिवार बाबा महाकाल का अनन्य भक्त है। वर्ष में हम कई बार बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आते हैं। बाबा महाकाल में हमारी आस्था इतनी अगाध है कि वह हमारे सभी संकटों का न केवल निवारण करते हैं, बल्कि हमारी मनोकामनाओं को भी पूर्ण करते हैं। हमने बाबा महाकाल से एक मनोकामना की थी, जो अब पूर्ण हो चुकी है। इसीलिए हम परिवार सहित बाबा महाकाल के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेने आए हैं। हमने बाबा महाकाल को चांदी का छत्र अर्पित किया है। बस अब बाबा महाकाल से हमारी कामना यही है कि हमारी भक्ति इसी प्रकार बढ़ती रहे। यह बात बुधवार को बाबा महाकाल को 2 किलो चांदी का छत्र चढ़ाने आए शगुन कृष्णा अग्रवाल ने कही।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से पधारे शगुन कृष्णा अग्रवाल द्वारा बाबा महाकाल से एक विशेष मनोकामना की गई थी। जिसके पूरी होने पर वे परिवार सहित बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। उन्होंने भस्म आरती के दर्शन करने के बाद बाबा महाकाल को 2 किलो चांदी का छत्र भेंट किया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से आशीष दुबे द्वारा छत्र भेंट करने वाले का सम्मान कर विधिवत रसीद प्रदान की गई।
ये भी पढ़ें:
'अमर उजाला संवाद' में हिस्सा लेंगे विश्वास सारंग; मध्य प्रदेश से जुड़े मुद्दों पर करेंगे चर्चा
दो दिन पहले भी चढ़ाए गए थे रजत छत्र
श्री महाकालेश्वर मंदिर में पुजारी अर्पित शर्मा की प्रेरणा से मध्यप्रदेश के कटनी से पधारे शशिभूषण शर्मा द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान को 1 नग चांदी का छत्र भेंट किया गया। इसी प्रकार, भक्त राजकुमार सिंह द्वारा पुरोहित प्रतिनिधि श्रेयस चतुर्वेदी की प्रेरणा से 1 नग रजत छत्र दान में प्राप्त हुआ। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से दोनों दानदाताओं का सम्मान कर विधिवत रसीद प्रदान की गई।