मध्यप्रदेश की सतना पुलिस ने शनिवार को एक प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया है। आरोपी के ऊपर महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद में उसकी शादी के बाद आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने का आरोप है। सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म, घर में अकेला देख घुसा पड़ोसी; पहले 50 रुपये का लालच दिया फिर कर दी जबरदस्ती
गौरतलब है कि पीड़िता 2023 से आरोपी धीर सिंह के स्कूल में नौकरी कर रही थी। 18 जनवरी 2024 को उसने अपनी सहेली को मेहंदी लगाने के लिए छुट्टी मांगी थी। प्रिंसिपल धीर सिंह द्वारा पीड़िता को छुट्टी देने के साथ अपनी कार से छोड़ने की पेशकश की गई थी। इसके बाद महिला कार में बैठ गई, लेकिन आरोपी सीधे उसे मैहर बायपास की ओर ले गया। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने रास्ता बदल दिया और दूर ले जाकर गाड़ी में उसने जबरन रेप किया। आरोपी ने इस दौरान वीडियो भी बना लिया और जान से मारने की धमकी दी।
ये भी पढ़ें- पिकनिक मनाने आए नाबालिग लड़के से सामूहिक दुष्कृत्य, आराेपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पीड़िता ने लोकलज्जा के डर से लंबे समय तक यह बात छिपाए रखी। बाद में उसकी शादी हो गई, लेकिन आरोपी ने पीड़िता के पति और नंदोई को आपत्तिजनक फ़ोटो भेज दिए। इससे पीड़िता मानसिक रूप से टूट गई और उसने अपने पति को पूरी घटना बताई। साथ ही सिटी कोतवाली पुलिस थाना पहुंची और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और आरोपी धीर सिंह को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया।
Next Article
Followed