Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Sehore news: District hospital doctor is treating patients on the basis of religion
{"_id":"67c7e204dead4dc5230c633b","slug":"sehore-news-district-hospital-doctor-is-treating-patients-on-the-basis-of-religion-sehore-news-c-1-1-noi1381-2693100-2025-03-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sehore news: जिला अस्पताल का डॉक्टर धर्म के आधार पर मरीजों का कर रहा इलाज! कथावाचक ने दी चेतावनी, जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sehore news: जिला अस्पताल का डॉक्टर धर्म के आधार पर मरीजों का कर रहा इलाज! कथावाचक ने दी चेतावनी, जानें मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: सीहोर ब्यूरो Updated Wed, 05 Mar 2025 02:53 PM IST
डॉक्टर को धरती पर भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। भगवान ने तो हमें एक बार जीवन दिया है, लेकिन वह डॉक्टर ही है जो भगवान के दिए इस जीवन पर संकट आने की स्थिति में हमारे जीवन की रक्षा करता है, लेकिन सीहोर जिला अस्पताल का एक डॉक्टर पर सीहोर के कथावाचक ने गंभीर आरोप लगाए हैं। डॉक्टर को सार्वजनिक रूप से व्यास पीठ से कथा के दौरान चेतावनी दे दी है। उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है।
सीहोर में जाने-माने कथावाचक पंडित मोहित पाठक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। पंडित मोहित पाठक जिला अस्पताल के एक डॉक्टर को चेतावनी दे रहे हैं। वीडियो में पाठक ने जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर को चेतावनी देते हुए कहा कि जिला अस्पताल में पदस्थ एक डॉक्टर धर्म के आधार पर भेदभाव कर रहे हैं। ये डॉक्टर तिलक लगाने वालों के इलाज में देरी करते हैं व लापरवाही बरतते हैं। पंडित मोहित पाठक ने ये चेतावनी अपनी कथा के दौरान व्यास पीठ से दी है। इसी के साथ पंडित मोहित पाठक ने डॉक्टर को कहा कि अपना व्यवहार सुधार लें। तुम शासकीय डॉक्टर हो अस्पताल तुम्हारे बाप का नहीं है अगर व्यवहार नहीं सुधारा तो बजरंगी तुम्हारा इलाज कर देंगे।
सनातनी को प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए करते हैं बाध्य
आरोप ये भी हैं कि वो डॉक्टर जिला अस्पताल में हैं और इनकी पत्नी सोनोग्राफी सेंटर चलाती है। खुद भी एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करते हैं। पंडित मोहित पाठक ने ये भी कहा कि ये मरीजों को बार-बार परेशान करते हैं और उन्हें प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए बाध्य करते हैं। इस बात से सनातनियों में असंतोष है।
आरोप निराधार
इस संबंध में जिला चिकित्सालय के डॉक्टर फैजल अंसारी का कहना है कि वायरल हो रहे वीडियो में पंडित जी द्वारा लगाया जा रहा आरोप निराधार है। मरीजों को देखने में कोई पक्षपात नहीं किया जा रहा है। सभी मरीजों को समानता के व्यवहार के साथ देखा जाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।