कुबेरेश्वर धाम, जो करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है, आगामी त्योहारों, नववर्ष और रुद्राक्ष महोत्सव के मद्देनजर प्रशासन की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर आ गया है। किसी भी तरह की अव्यवस्था या असामाजिक गतिविधि को रोकने के लिए सीहोर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। इसी क्रम मे नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा ने कुबेरेश्वर धाम स्थित होटल संचालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।
बैठक के दौरान डॉ. अभिनंदना शर्मा ने होटल मालिकों और संचालकों से कहा कि कुबेरेश्वर धाम की पवित्रता और श्रद्धालुओं की सुरक्षा उनकी भी उतनी ही जिम्मेदारी है जितनी पुलिस की। उन्होंने कहा कि प्रशासन और होटल व्यवसायियों का समन्वय ही इस विशाल आयोजन को सुरक्षित और सफल बना सकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी होटल संचालक नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़ें- जमीन विवाद में बेरहमी से युवक की हत्या, कुल्हाड़ी से किया वार, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
कर्मचारी सत्यापन और रिकॉर्ड व्यवस्था अनिवार्य
नगर पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि प्रत्येक होटल संचालक अपने यहां कार्यरत सभी कर्मचारियों और सहायकों का पुलिस थाने से अनिवार्य रूप से सत्यापन कराएं। साथ ही कर्मचारियों की सूची, फोटो, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और सत्यापन प्रपत्र संबंधित थाना में जमा करें। होटल के रिसेप्शन काउंटर पर कर्मचारियों की सूची चस्पा करने और उन्हें आईडी कार्ड प्रदान करने के भी निर्देश दिए गए।
ये भी पढ़ें- रातभर शहर में घूमे कलेक्टर, ठंड में खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों को रैन बसेरों में भिजवाया
यात्रियों की पहचान और सीसीटीवी निगरानी पर विशेष जोर
बैठक में कहा गया कि होटल में ठहरने वाले प्रत्येक यात्री से पहचान पत्र लेकर उसकी पूरी जानकारी रजिस्टर में दर्ज की जाए। इसके अलावा होटल के रिसेप्शन काउंटर पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे हर समय चालू और सुचारु रहने चाहिए। यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षित वातावरण देना होटल संचालकों की प्राथमिक जिम्मेदारी बताई गई।
संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश
डॉ. अभिनंदना शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दी जाए। यदि किसी भी होटल परिसर में कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो बिना देरी पुलिस को सूचित कर घटनास्थल को सुरक्षित रखा जाए, ताकि जांच में कोई बाधा न आए।

होटल संचालकों के साथ पुलिस ने ली बैठक।