शहडोल जिले में देवलौंद के सोन नदी में एक युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली, जिसकी पहचान ग्राम गाड़ा निवासी रवि खैरवार (20 वर्ष) के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने लाश को चार दिन पुराना बताया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की है, क्योंकि युवक की लाश में पत्थर बंधे हुए थे, जिससे मामला संदिग्ध माना जा रहा है।
रवि खैरवार शनिवार को अपने घर से काम के सिलसिले में निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। जब रात में वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को भी मौखिक रूप से उसकी गुमशुदगी की जानकारी दी। पुलिस और परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन रवि का कोई पता नहीं चला।
मंगलवार शाम को कुम्हिया सोन नदी में स्थानीय लोगों ने एक लाश देखी, जो काफी बदबू मार रही थी। लाश चार दिन पुरानी थी, और उसके पत्थरों से बंधे होने के कारण पुलिस ने इसे संदिग्ध मानकर जांच शुरू कर दी। देवलौंद थाना प्रभारी डीके दहिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से लाश को बाहर निकाला। रवि खैरवार की पहचान की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित किया।
संदिग्ध परिस्थितियां:
पुलिस की जांच में यह सामने आया कि युवक के शरीर पर पत्थर बंधे हुए थे और लाश एक चादर में लिपटी हुई थी, जिसमें भी कई पत्थर बंधे मिले। पुलिस का मानना है कि लाश लगभग चार दिन पुरानी है, और पत्थरों के कारण लाश नदी में डूब गई थी, लेकिन समय बीतने पर फूलकर नदी की सतह पर आ गई। थाना प्रभारी डीके दहिया ने बताया कि युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में मिलने के कारण मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। मामले की गहन जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि यह हत्या है या किसी अन्य वजह से उसकी मृत्यु हुई है।