शहडोल। संभागीय मुख्यालय स्थित शासकीय बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को लेबर रूम में उस समय हंगामा मच गया, जब दो महिला डॉक्टर आपस में भिड़ गईं और मारपीट शुरू हो गई। अचानक हुई इस घटना से मरीजों और स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। ड्यूटी पर तैनात अन्य डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मारपीट होती दिख रही है।
पीड़ित इंटर्न डॉक्टर शिवानी लारिया ने कॉलेज प्रबंधन को लिखित शिकायत दी है। शिवानी ने बताया कि वह लेबर रूम में डिलीवरी करा रही थीं। इसी दौरान डॉक्टर शानू अग्रवाल और योगिता त्यागी नशे की हालत में वहां पहुंचीं और गाली-गलौज करने लगीं। विरोध करने पर दोनों ने मिलकर शिवानी के साथ मारपीट की।
ये भी पढे़ं:
कैसे चमकेगी नेता पुत्रों की राजनीति? भाजपा में बड़े पद मिलने पर रोक, इस्तीफे भी लिए, नई नीति का संदेश क्या
पीड़िता शिवानी का आरोप है कि शानू और योगिता अक्सर उनसे विवाद करती हैं। इस बार विवाद ड्यूटी को लेकर हुआ था, जो मारपीट तक पहुंच गया। हंगामे के दौरान अन्य डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ मौके पर पहुंचे और मामला किसी तरह शांत कराया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. नागेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। प्राथमिक जानकारी में विवाद ड्यूटी को लेकर सामने आया है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढे़ं:
कई साल से अफेयर, प्रेमी की बाहों में थी चार बच्चों की मां, बेटे ने पकड़ा; फिल्मी ड्रामे का वीडियो