बस और ट्रक के बीच आमने-सामने हुई भिड़ंत में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं बस में सवार 23 यात्री घायल हो गए। सात यात्री गंभीर चोटिल हैं। घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां सभी का उपचार शुरू हो गया है।
पुलिस ने बताया कि दीपक एंड संस कंपनी की बस क्रमांक एमपी 17 पी 1255 ब्यौहारी से शहडोल की ओर आ रही थी। तभी गोहपारू थाना क्षेत्र के ग्राम असवारी में पेट्रोल पंप के पास शहडोल की ओर से जा रहे ट्रक क्रमांक यूपी 70 एनटी 8345 से बस की टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक की ओर लगी टक्कर में ट्रक चालक मिथलेश मिश्रा 40 वर्ष पिता अशोक मिश्रा निवासी कुंडा प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश की मौत हो गई। वहीं, बस में सवार 23 यात्रियों को चोटें आईं। जिनमें सात यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें- विधायक पुत्र मारपीट मामला, टेकरी तक कैसे पहुंचीं गाड़ियां? प्रशासनिक अनुमति के बगैर नहीं खुलते गेट
हादसे की सूचना मिलते ही गोहपारू पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, गंभीर रूप से घायलों को शहडोल रेफर किया गया। हादसे की वजह अभी सामने नहीं आई है। गोहपारू थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार के अनुसार जहां पर वाहनों में भिड़ंत हुई, वहां मोड़ नहीं है। समतल रोड है। मामले पर मर्ग कायम करने के साथ बस चालक पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें- बैंक में आग लगने से सामान जलकर राख, कैश सुरक्षित, दो महीने पहले ही हुई थी फायर ऑडिट
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद कुछ देर के लिए शहडोल रीवा मार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित हुई, लेकिन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और दोनों वाहनों को सड़क से हटवा कर मार्ग को सुचारू रूप से चालू करवा दिया है।