MP News, Madhya Pradesh News, Shahdol News, Byawari Forest Range, Wild Elephant, Shahdol-Rewa Road, Elephant seen on the road, Hindi News, एमपी न्यूज, मध्य प्रदेश न्यूज, शहडोल न्यूज, ब्यौहारी वन परिक्षेत्र, जंगली हाथी, शहडोल-रीवा मार्ग, सड़क पर दिखा हाथी, हिंदी न्यूज
शहडोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में जंगली हाथी ने शहडोल-रीवा मार्ग में खड़े होकर वाहनों के पहिए रोक दिए। दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे वन अमले ने हाथी को सड़क से हटाने की काफी कोशिश की, लेकिन मदमस्त हाथी अपने मूड के हिसाब से ही सड़क से हटा। यह दूसरी बार एक सप्ताह में हुआ है जब हाथी शहडोल-रीवा मार्ग में आ पहुंचा।
ब्यौहारी क्षेत्र में लगातार हाथियों ने तांडव मचा रखा है। यहां अलग-अलग वन परिक्षेत्रों में हाथी घूम रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक हाथी पिछले एक साल से मौजूद हैं, और वे ग्रामीण किसानों की फसलों को खाकर नष्ट कर रहे हैं। अभी तक तो हाथी खेतों में लगी फसलों और गांव के अंदर मौजूद कच्चे मकानों को तोड़कर नुकसान पहुंचा रहे थे।
लेकिन अब अपने झुंड से भटककर एक हाथी सप्ताह में दूसरी बार शहडोल-रीवा मुख्य मार्ग पर आ गया, जिससे आधे घंटे से अधिक समय तक मार्ग बंद रहा। घटना शुक्रवार रात तकरीबन 11 बजे के आसपास हुई, जब एक हाथी शहडोल-रीवा मार्ग में स्थित देवझड़ समधिन नदी, देवलौंद के पास सड़क पर आ गया। शहडोल से रीवा और रीवा से शहडोल आने-जाने वाले वाहनों की सड़क पर लंबी कतारें लग गईं। कई यात्री बसें भी इस जाम में फंसी रहीं।
स्थानीय लोगों की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की तीन टीमों ने हाथी को सड़क से हटाने की काफी कोशिश की, लेकिन हाथी अपने मन के मुताबिक ही सड़क से हटा, जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका।
ये भी पढ़ें- Dhanteras 2025 Live: आज सोना चांदी खरीदने के लिए 1 घंटा 43 मिनट का मुहूर्त, इस विधि से करें कुबेर-लक्ष्मी पूजा
एक सप्ताह में दूसरी बार यह हाथी शहडोल-रीवा मार्ग के बीच सड़क पर देखा गया है। एक वाहन चालक रोहित सिंह का कहना है कि वह एक यात्री बस चलाता है। सड़क पर हाथी को देख चालक के साथ-साथ बस में मौजूद यात्री भी काफी डर गए थे जब बीच सड़क हाथी को देखा गया। वन विभाग की टीम ने दोनों ओर वाहनों को रोक दिया। जब सड़क से हाथी हटा, तब जाकर वाहन आगे बढ़ सके।