Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Villagers forced to drink water from the crevice: A serious case of Mertola of Byahari
{"_id":"67f224af4aa0428cf80c6c25","slug":"villagers-forced-to-drink-water-from-the-crevice-a-serious-case-of-mertola-of-byahari-shahdol-news-c-1-1-noi1220-2804644-2025-04-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: यहां 25 साल से झिरिया का पानी पीने को मजबूर हैं ग्रामीण, प्रशासन नहीं दे रहा जल सकंट पर ध्यान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: यहां 25 साल से झिरिया का पानी पीने को मजबूर हैं ग्रामीण, प्रशासन नहीं दे रहा जल सकंट पर ध्यान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Sun, 06 Apr 2025 01:29 PM IST
शहडोल जिले के ब्यौहारी की मेरटोला ग्राम पंचायत में रहने वाले ग्रामीण पिछले 25 वर्षों से गुणवत्तापूर्ण पानी की समस्या का सामना कर रहे हैं। इन ग्रामीणों को झिरिया का पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा है।
गांव के निवासी अनिल पांडे ने कहा, हमारे पास पीने के लिए साफ पानी नहीं है, ऐसे में हमें मजबूरी में झिरिया का पानी पीना पड़ रहा है। इसे लेकर हमनें कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से बात की है, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए। यह समस्या केवल ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह उनकी दैनिक जीवनशैली को भी प्रभावित कर रही है।"
गांव में पानी की गंभीर स्थिति के बाद भी स्थानीय प्रशासन सुनवाई नहीं कर रहा है इससे ग्रामीणों में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है। पिछले एक दशक में अनेक बार ग्रामीणों ने आवाज उठाई है, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है। गांव की सरपंच सरिता देवी ने भी चिंता जताते हुए कहा कि हमारे गांव की हालत को देखकर लगता है कि सरकार ने हमारी समस्याओं को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है।
इस मुद्दे पर अमर उजाला के प्रतिनिध ने जनपद सीईओ ब्यौहारी विजय सिंह से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा- हम जल्द ही अपनी टीम के साथ मौके पर जाएंगे और स्थिति का निरीक्षण करेंगे। हमारी प्राथमिकता है कि ग्रामीणों को जल्द से जल्द पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।
बच्चे हो रहे बीमार
झिरिया का पानी पीने से ग्रामीणों में विभिन्न स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। गांव की महिला मीरा बाई ने बताया, हमारे बच्चों को अक्सर पानी से संबंधित बीमारियां हो रही हैं। जब तक हमें साफ पानी नहीं मिलेगा, तब तक हम इन समस्याओं से नहीं उबर सकेंगे। यहां के निवासियों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द उन्हें जल संकट से छुटकारा दिलाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।