Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
When girlfriend didn't answer the phone, the young man climbed the tower, drama lasted for 3 hours.
{"_id":"693038f54ae0d7edbe0690e6","slug":"when-girlfriend-didnt-answer-the-phone-the-young-man-climbed-the-tower-drama-lasted-for-3-hours-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3696226-2025-12-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"प्यार का पागलपन: 'मेरी शोना फोन नहीं उठा रही', नाराज प्रेमी चढ़ गया टॉवर, तीन घंटे मशक्कत के बाद मना पाई पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्यार का पागलपन: 'मेरी शोना फोन नहीं उठा रही', नाराज प्रेमी चढ़ गया टॉवर, तीन घंटे मशक्कत के बाद मना पाई पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Wed, 03 Dec 2025 08:21 PM IST
Link Copied
प्रेमिका से बात न होने पर 18 वर्षीय युवक द्वारा टॉवर पर चढ़कर किए गए हाई-वोल्टेज ड्रामे ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। देवलौंद थाना क्षेत्र के निमुहा गांव के पास स्थित 33 हजार केवी के विद्युत टॉवर पर बुधवार दोपहर करीब तीन बजे युवक संतोष साकेत अचानक चढ़ गया। संतोष अपनी प्रेमिका के नाराज होकर फोन न उठाने से आहत था और उसने टॉवर पर चढ़कर मांग की कि उसकी प्रेमिका को बुलाया जाए और उससे बात कराई जाए, तभी वह नीचे उतरेगा।
मौके पर थाना प्रभारी पहुंचे और युवक को कहा कि पहले तुम नीचे उतरो, फिर तुम्हारी शादी हम प्रेमिका से मंदिर में करवा देंगे। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी सुभाष दुबे तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की। इसी दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र बिजली विभाग से संपर्क कर टॉवर की लाइन कटवाई गई और नीचे सुरक्षा जाल भी बिछा दिया गया।
शादी कराने की बात से माना
थाना प्रभारी ने युवक को फोन कर लगातार बातचीत की और समझाया। संतोष अपने साथ मोबाइल लेकर टॉवर पर चढ़ा हुआ था। पुलिस ने उसे शांत करने के लिए कई तर्क दिए, लेकिन जब वह नहीं माना, तो थाना प्रभारी ने उसे भरोसा दिलाया कि वह नीचे उतर आए, उसके बाद उसकी प्रेमिका से मंदिर में शादी करवा दी जाएगी। आश्वासन सुनते ही युवक धीरे-धीरे नीचे उतरने को तैयार हुआ।
करीब तीन घंटे चले इस हाई-वोल्टेज नाटक के बाद शाम 6 बजे संतोष सुरक्षित नीचे उतर आया। पुलिस टीम ने राहत की सांस ली। युवक को बाद में काउंसलिंग के लिए थाने ले जाया गया ताकि उसे मानसिक रूप से स्थिर किया जा सके और भविष्य में ऐसी घटना न हो। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि समय रहते लाइन कटवाना और मौके पर पहुंचना बेहद जरूरी था, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका। घटना ने पूरे गांव में दहशत और उत्सुकता का माहौल बना दिया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।