शहर के दुपाड़ा रोड पातोली नाके के पास बिजली सप्लाई बंद होने पर बिजली कंपनी की टीम मौके पर पहुंची थी। टीम में शामिल आउटसोर्स कर्मचारी संदीप यादव बिजली के पोल पर चढ़कर बिजली लाइन सप्लाई करने के लिए रिपेयरिंग का कार्य कर रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और गंभीर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोग उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल शाजापुर लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में लालघाटी थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार आउटसोर्स कर्मचारी संदीप बिजली के पोल पर चढ़कर रिपेयरिंग का कार्य कर रहा था। तभी उसे करंट का झटका लगा और वह बिजली के पोल से नीचे गिर गया। ऐसे में वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। वह तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। किंतु उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
ये भी पढ़ें-
भोपाल में अपराधी बेखौफ: 16 वर्षीय किशोर को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो भी किया वायरल, यह बोला पीड़ित
सुरक्षा मानकों का नहीं किया जाता पालन
बिजली कंपनी द्वारा कहीं भी बिजली सप्लाई बाधित होने पर रिपेयरिंग के लिए टीम पहुंचाई जाती है। यह टीम अपनी जान जोखिम में डालकर विद्युत सप्लाई शुरू करने के लिए काम करती है, किंतु कई बार देखने में आया है की टीम द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जाता। इसके पीछे का कारण बिजली कंपनी द्वारा उन्हें सुरक्षा संसाधन समुचित संख्या में उपलब्ध नहीं करना बताया जाता है। बहरहाल बिजली के पोल पर काम करते वक्त करंट लगने से जमीन पर गिरे संदीप की मौत के मामले की जांच लालघाटी थाना पुलिस द्वारा की जा रही है। लालघाटी थाना टीआई अर्जुन सिंह मुजाल्दे का कहना है कि मामले में मौके पर मौजूद लोगों के भी बयान लिए जाएंगे और नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।