मैहर के अमरपाटन से वायरल हुए ऑडियो को लेकर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा मैं शर्मिंदा हूं। आरोपी को निलंबित करने के अलावा कुछ और हुआ तो उससे ऊपर जाकर कार्रवाई करेंगे। मंत्री के इस बयान के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप मच गया है। पुलिस ने सीईओ को पकड़ लिया है और मामले की जांच जा रही है।
दरअसल, बीत दिन गुरुवार को मैहर जिले के अमरपाटन से एक ऑडियो सामने आया था, जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओम प्रकाश अस्थाना द्वारा जनपद अध्यक्ष माया पांडे को बुधवार की रात 10 बजे फोन कर गोली चलाने जैसी बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद महिला जनप्रतिनिधि ने एसडीओपी से मिलकर परिवार की सुरक्षा और ठोस कार्रवाई की मांग की थी। अमरपाटन पुलिस ने ऑडियो के आधार पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया और पूछताछ के लिए सतना रवाना हुई, लेकिन सीईओ ओम प्रकाश फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें पन्ना जिले से हिरासत में लिया और अमरपाटन लेकर आई। एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि सीईओ से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
पहले फ्लाइट, फिर दो दिन मालगाड़ी में सफर, अगरतला से विदिशा पहुंची दो बच्चों की मां, जानें प्रेम कहानी
मंत्री बोले- शर्मिंदा हूं
शुक्रवार को मैहर दौरे पर आए मंत्री प्रहलाद पटेल से जब इस बारे में बात की गई तो वे भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि विभाग का मंत्री होने के नाते मैं इस घटना से शर्मिंदा हूं। पुलिस कार्रवाई कर रही है और अधिकारी को अटैच कर दिया गया है। अगर, निलंबन से ऊपर कोई कार्रवाई संभव है, तो वह भी की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
वक्फ बोर्ड पूरी तरह खत्म हो, बंगाल में लगे राष्ट्रपति शासन, शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती बोले
वकील ने कहा- पति का होता था दखल
इस पूरे मामले में सीईओ के वकील ने बताया कि जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने पहले भी शिकायत की थी कि बैठक में अध्यक्ष के पति का हस्तक्षेप रहता है, जिसका अधिकारी द्वारा विरोध किया जाता रहा है। इसे लेकर पहले भी थाना में सूचना दी जा चुकी है। वकील का कहना है कि दोनों पक्षों की बात सुनकर निष्पक्ष कार्रवाई की जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें:
शिक्षक की शर्मनाक करतूत, स्कूली बच्चों को पिलाई शराब, वीडियो वायरल होने पर गिरी गाज
कांग्रेस ने कहा-माफिया वाली सरकार में अधिकारी भी बदमाश
इस मामले में कांग्रेस ने भी सरकार पर हमला बोला है। इंडियन नेशनल कांग्रेस ने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, जब सरकार ही माफिया की हो, तो अधिकारियों की हरकतें भी बदमाशों जैसी दिखेंगी। इस पूरे घटनाक्रम से मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है।