शाजापुर में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा बवाल हो गया। यहां लोगों ने एबी रोड पर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान कार्रवाई से नाराज एक युवती द्वारा कोतवाली थाने में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी नेहा के साथ मारपीट की गई। इस पर माहौल गर्मा गया। मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया गया। हालांकि महिला पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाली युवती के खिलाफ फिलहाल कोई कार्यवाही सामने नहीं आई है।
दरअसल शाजापुर में मां राजराजेश्वरी मंदिर परिसर के पास एबी रोड किनारे फूल माला बेचने वाले लोगों की दुकान थी।इनको मंदिर परिसर में दुकान का आवंटन कर दिया गया है। ऐसे में शुक्रवार को रोड पर अतिक्रमण कर लगाई गई दुकान नगर पालिका, राजस्व और पुलिस टीम द्वारा हटाई गई। इससे फूलमाला विक्रेता गुस्सा गए। दुकान का सामान रोड पर फेंक कर तखत, टेबल आदि से चक्का जाम कर दिया।
ये भी पढ़ें-क
पिलधारा योजना में भ्रष्टाचार, पुराने कुएं को नया बताकर हड़प लिए लाखों रुपये, तीन पर मामला दर्ज
इस दौरान महिला पुलिसकर्मी नेहा के साथ मारपीट हुई। काफी देर तक मौके पर गहमागहमी बनी रही। मामले में कोतवाली थाना पुलिस द्वारा तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। एसडीएम मनीष वास्कले ने बताया कि दुकानदारों को मंदिर परिसर में दुकान आवंटित की गई है। बावजूद रोड पर अतिक्रमण करके दुकान लगाई जा रही है। जिन्हें आज हटाया गया है। यहां किसी भी हाल में अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। मंदिर समिति के पदाधिकारी से भी जमकर बहसबाजी हुई। दुकानदारों का कहना है कि जहां उन्हें दुकान बना कर आवंटित की गई है। उस स्थान तक ग्राहक नहीं आते हैं। जिसके कारण वह आर्थिक रूप से परेशान हैं। इधर चक्का जाम के कारण एबी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यात्री परेशान हुए।