{"_id":"6802170004704552150f3dd6","slug":"video-panchayat-secretaries-of-zila-parishad-cadre-are-deprived-of-the-benefits-of-the-sixth-pay-commission-2025-04-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: छठे वेतन आयोग के लाभ से वंचित हैं जिला परिषद काडर के पंचायत सचिव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: छठे वेतन आयोग के लाभ से वंचित हैं जिला परिषद काडर के पंचायत सचिव
हमीरपुर जिला परिषद कर्मचारी एवं अधिकारी महासंघ जिला हमीरपुर की बैठक शनिवार को हमीरपुर में संपन्न हुई। बैठक में संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार, महासचिव राहुल शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक में अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस एवं सचिव हिमाचल कांग्रेस कमेटी राजीव राणा ने शिरकत की। जिला अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि जनवरी 2022 में प्रदेश के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों के कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के लाभ प्रदान किए गए हैं। लेकिन जिला परिषद काडर के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक आदि को अभी तक छठे वेतन आयोग के लाभ प्राप्त नहीं हुए हैं। कई बार सरकार और विभाग के पास लिखित में अनुरोध किया। उसके बाद छठे वेतन आयोग के लाभ देने बारे दिशा-निर्देश जारी हुए हैं। उसके बाद नौ जिलों के छ जिला परिषद के कार्यालय में कार्यरत्त कर्मचारियों और 33 विकास खंडों की ग्राम पंचायतों में कार्यरत्त जिला परिषद काडर के कर्मचारियों को एरियर दे दिया है जबकि शेष जिला परिषद के कार्यालय व विकास खंडों की ग्राम पंचायतों में कार्यरत्त जिला परिषद के कर्मचारियों को एरियर आज तक नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने मांग रखी है कि जिला परिषद काडर के अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ट अभियंता, पंचातय सचिव, तकनीकी सहायक, कनिष्ठ लेखापाल, डाटा एंट्री ओपरेटर, सेवादार एवं चौकीदार आदि 3799 कर्मचारी को छठे वेतन आयोग के लाभ 23 सितंबर 2022 से देने के दिशा-निर्देश दिए जाएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।