Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
There was a huge negligence in collecting the ashes at the cremation ground in Panipat, due to which there was a dispute between two families
{"_id":"680216fc10e3a4e1b5060945","slug":"video-there-was-a-huge-negligence-in-collecting-the-ashes-at-the-cremation-ground-in-panipat-due-to-which-there-was-a-dispute-between-two-families-2025-04-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"पानीपत में श्मशान घाट पर अस्थि उठाने में बड़ी लापरवाही, दो परिवारों में हुआ विवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानीपत में श्मशान घाट पर अस्थि उठाने में बड़ी लापरवाही, दो परिवारों में हुआ विवाद
पानीपत के एक श्मशान घाट में अस्थि उठाने को लेकर ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी को चौंका दिया। दीवाननगर निवासी सूरज प्रकाश की पत्नी दयावंती की अस्थियों को गलती से एक अन्य परिवार द्वारा उठा लिया गया, जिससे श्मशान घाट पर भारी हंगामा हो गया।
सूरज प्रकाश ने बताया कि उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार वीरवार को किया गया था। शुक्रवार सुबह उन्हें जानकारी मिली कि उनकी पत्नी की अस्थियां किसी और व्यक्ति द्वारा ले जाई गई हैं। जब वे श्मशान घाट पहुंचे तो देखा कि अस्थि उठाने आए दूसरे परिवार ने गलती से गलत कुंड से अस्थियां ले ली थीं।
दूसरे परिवार की पहचान जाटल रोड निवासी मुकेश के रूप में हुई, जिन्होंने 16 अप्रैल को अपनी मां मानो देवी का अंतिम संस्कार करवाया था। वे शुक्रवार को अस्थि उठाने पहुंचे थे और गलती से 12 नंबर कुंड की बजाय 13 नंबर कुंड की अस्थियां उठा लीं। मुकेश करनाल जिले के असंध खंड के गांव इंग्लारुटी से हैं और उनके यहां अस्थियों को हरिद्वार ले जाने की परंपरा नहीं है। उन्होंने अस्थियां असंध रोड की नहर में प्रवाहित कर दी थीं।
घटना की सूचना मिलते ही श्मशान समिति के प्रबंधन ने तुरंत दोनों परिवारों को बुलाकर पंचायत करवाई। श्मशान समिति के प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि गलती से दूसरे कुंड की अस्थियां उठा ली गई थीं, जिसे लेकर समिति ने माफी मांगी और भविष्य में इस तरह की गलती न हो, इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।