Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Ujjain News: New collector Roshan Singh inspected the preparations for Simhastha 2028
{"_id":"6801f2e2ee6974e5550f8dfa","slug":"the-collector-understood-work-simhastha-in-the-meeting-and-then-went-to-inspect-ujjain-news-c-1-1-noi1228-2847232-2025-04-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: पदभार ग्रहण करते ही सिंहस्थ 2028 की तैयारियों पर कलेक्टर का जोर, अमले के साथ पहुंचे निरीक्षण करने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: पदभार ग्रहण करते ही सिंहस्थ 2028 की तैयारियों पर कलेक्टर का जोर, अमले के साथ पहुंचे निरीक्षण करने
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Fri, 18 Apr 2025 02:52 PM IST
नवागत कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही सिंहस्थ 2028 के लिए किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करना शुरू कर दी है। उन्होंने पहले बैठक में सिंहस्थ के लिए किए जा रहे हैं कार्यों को जाना और उसके बाद वह अपने अमले के साथ इन कार्यों का निरीक्षण करने भी पहुंच गए। यहां उन्होंने निर्माण के दौरान दिखाई दी गड़बड़ियों को सुधारने के साथ ही इन कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
नवागत कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के द्वारा प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभा कक्ष में समस्त जिला अधिकारीयों के साथ परिचयात्मक बैठक ली गई। कलेक्टर सिंह के द्वारा अधिकारियों का औपचारिक परिचय प्राप्त किया गया। आपने आगामी सिहंस्थ महापर्व 2028 के अंतर्गत जो भी निर्माण कार्य प्रगतिरत हैं उनकी योजनाएं समग्र रूप से बनाई जाएं और समय सीमा में योजना का क्रियान्वयन किया जाए। यदि विभागीय अधिकारीयों को क्रियान्वयन में कोई समस्या आ रही है तो वे तुरंत उन्हें अवगत कराएं।
इसके बाद नवागत कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने विभिन्न निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। कलेक्टर ने सर्वप्रथम ग्राम जमालपुरा पहुंचकर वहां सिंहस्थ 2028 के अंतर्गत कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना के तहत निर्माणाधीन इन्टेक प्वाइंट का अवलोकन किया। जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों के द्वारा जानकारी दी गई कि निर्माण कार्य सितंबर 2027 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जाए और यदि परियोजना से संबंधित कोई समस्या हो तो तुरंत उन्हें अवगत कराया जाए। इसके पश्चात कलेक्टर ने राघौ पिपलीया में क्लोज डक्ट स्थल का निरीक्षण किया। जिसके बाद कलेक्टर ने इंदौर उज्जैन 6 लेन मार्ग का अवलोकन किया। उन्होंने त्रिवेणी ब्रिज पर चल रहे निर्माण कार्य को तेज गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर सिंह ने चरक भवन के समीप निर्माणाधीन मेडीसिटी का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।