शाजापुर जिले के शुजालपुर के फ्रीगंज में नेशनल हाईवे-752 सी पर रविवार को स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने सांकेतिक अर्थी बनाकर सड़क पर ही हाईवे की चिता सजा डाली। लोगों ने गड्ढों को लेकर विलाप किया और सरकार-प्रशासन की बेरुखी पर गुस्सा जताया। रहवासियों ने सड़क की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की। लोगों ने कहा कि गड्ढों में गिरकर कई लोग घायल हो चुके हैं। हादसे का शिकार बन चुके लोग भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। करीब 1 घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन के चलते एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। 35 मरीजों और बुजुर्गों को लेकर नेत्र शिविर जा रही एम्बुलेंस भी आधे घंटे तक जाम में फंसी रही।
सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग पर अड़े रहे
स्थानीय लोगों का कहना है कि आष्टा से पचोर को जोड़ने वाले इस हाईवे से लगे फ्रीगंज इलाके में कई जगहों पर बड़े गड्ढे हैं। इन गड्ढों में पानी भर जाता है। सड़क किनारे स्थित गणेश पंडालों तक गाड़ियों के पहियों से कीचड़ उछलकर पहुंच रहा है। करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लगने के बाद भी मौके पर कोई जिम्मेदार अफसर नहीं पहुंचा। केवल मंडी थाना पुलिस बल ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोग सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग पर अड़े रहे।
कई वर्षों से यह सड़क बदहाल
हाईवे से लगे फ्रीगंज इलाके में कई जगहों पर बड़े गड्ढे हैं। इन गड्ढों में पानी भर जाता है। लोगों ने कहा कि कई वर्षों से यह सड़क बदहाल है। शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार विभाग ने ध्यान नहीं दिया। अब गड्ढों के कारण हो रहे हादसों में लगातार लोग घायल हो रहे हैं। इसी आक्रोश ने हमें ‘हाईवे की चिता’ सजाकर ऐसा विरोध करने पर मजबूर किया।
इसी सड़क पर एक हादसे में घायल हुए विकास सूर्यवंशी भी विरोध में शामिल हुए। हाथ पर प्लास्टर बांधकर वे प्रदर्शन में खड़े रहे। उन्होंने कहा कि मैं खुद इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हुआ हूं। इसलिए प्रशासन को दिखाना चाहता हूं कि आखिर सड़क की बदहाली से लोग किस हाल में पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Baba Vanga: क्या सच हो रहीं बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणियां? भारत में भी दिख रहा असर, जानिए क्या होने वाला है
वैकल्पिक मार्ग से निकले उच्चशिक्षा मंत्री परमार
रोड पर प्रदर्शन और जाम के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार का काफिला भी जाम में फंसा। जिस पर उन्हें वैकल्पिक मार्ग से होकर निकलना पड़ा वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर स्थानीय आयोजन में शामिल होने जा रहे थे।
ये भी पढ़ें- UP: छह घंटे में किए पोते के छह टुकड़े... सिर और धड़ मिला पर हाथ-पैर नहीं, इस शख्स के कहने पर दादा ने किया कत्ल