Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
District administration on alert mode to deal with rain in Fatehabad, DC and SDM inspected Bhuna
{"_id":"68b4077735b6186b960d1e19","slug":"video-district-administration-on-alert-mode-to-deal-with-rain-in-fatehabad-dc-and-sdm-inspected-bhuna-2025-08-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद में बारिश से निपटने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर, DC और SDM ने भूना का किया निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद में बारिश से निपटने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर, DC और SDM ने भूना का किया निरीक्षण
लगातार हो रही बारिश के बीच जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। उपायुक्त मनदीप कौर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे फील्ड में मौजूद रहें और कोई भी अधिकारी बिना अनुमति स्टेशन न छोड़े।
उपायुक्त ने पब्लिक हेल्थ, सिंचाई, पंचायती राज और स्थानीय निकाय विभाग को विशेष निगरानी रखने और जलभराव की स्थिति से बचाव के लिए समयबद्ध पानी निकासी सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बारिश के अलर्ट के मद्देनजर सभी विभाग अपनी तैयारियों को पूरा रखें ताकि बारिश के दौरान जलभराव की समस्या न हो।
जिला नगर आयुक्त संजय बिश्नोई और एसडीएम राजेश कुमार ने भूना शहर का निरीक्षण किया। उन्होंने भारी बरसात को देखते हुए नेहरू पार्क, संचला रोड, हिसार रोड, एसटीपी पॉइंट, उकलाना रोड और मैन बाजार का जायजा लिया।
नगर आयुक्त ने मौके पर आमजन से विचार-विमर्श किया और बताया कि इस समय शहर के विभिन्न स्थानों पर पानी की निकासी सही ढंग से की जा रही है। निरीक्षण के दौरान डीएमवी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर भी गए और लोगों से बातचीत की। उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की जल भराव की समस्या नहीं आने देंगे।
इधर, एसडीएम रतिया, फतेहाबाद और टोहाना व डीएमसी टीमें भी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार मौजूद रहकर जलभराव से निपटने के लिए हर संभव प्रबंध कर रही हैं। टोहाना के एसडीएम आकाश शर्मा और रतिया के एसडीएम सुरेश कुमार ने भी अपने क्षेत्र में भ्रमण कर बारिश के कारण जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों से जल्द पानी निकासी के इंतज़ाम करने और निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए है। उपायुक्त मनदीप कौर ने नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है और हालात पर लगातार नजर रखे हुए है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।