शाजापुर जिले के लालघाटी पर स्थित जेल कर्मचारियों के शासकीय आवास में अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और पिछले दरवाजे से भाग निकले। जिला जेल में पदस्थ महिला आरक्षक अंजू मार्को की दोपहर 2 से 6 बजे तक जेल प्रहरी के रूप में ड्यूटी थी। वे घर के बाहर ताला लगाकर चली गई थीं। ड्यूटी करके जब वापस लौटीं तो घर के बाहर ताला टूटा हुआ मिला। घटना की सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। फिंगरप्रिंट और डॉग स्क्वॉड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचे। जेल प्रहरी के घर से दो लाख रुपए नकद और तीन लाख से ज्यादा के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं। लालघाटी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिला जेल में जेल प्रहरी के पद पर पदस्थ अंजू मार्को (30) पिता कृपालसिंह मार्को निवासी जेल कॉलोनी ने लालघाटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक वह जिला जेल के महिला वार्ड में ड्यूटी पर थीं। ड्यूटी के बाद शाम करीब सवा 6 बजे वह सरकारी आवास पर लौटीं तो दरवाजे का कुंदा कटा हुआ था और गेट अंदर से बंद था। लेकिन, पीछे का गेट खुला हुआ था। वह पीछे के गेट से क्वार्टर के अंदर गईं तो देखा कि कमरे में रखी लकड़ी की अलमारी खुली हुई थी और सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का ताला और लॉकर दोनों टूटे हुए थे। लॉकर से सोने-चांदी के जेवर और नकदी चोरी हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें:
लॉजिस्टिक हब, राजा भभूत सिंह की प्रतिमा और तहसीलदारों के कार्य विभाजन पर हो सकते हैं फैसले
चोरी हुए सामान ये सामान
- एक नग सोने की चैन
- दो नग सोने के मंगलसूत्र
- सात नग सोने की अंगूठियां
- एक नग सोने का ब्रेसलेट
- छह नग सोने की कान की झुमकी
- एक नग सोने का मांगटीका
- एक नग सोने की नथ
- एक सोने का हार
- सात जोड़ी चांदी की पायल
- दो नग चांदी के हाथ के कड़े
- एक चांदी की करदोनी
- एक चांदी का चाबी का गुच्छा
- एक चांदी का गुलुबंद (सुतिया)
- सात जोड़ी चांदी की बिछिया
- दो लाख रुपए
ये भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, 38 जिलों में अलर्ट, अगले 4 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
पुलिस कर रही जांच
लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुनसिंह मुजाल्दे ने बताया कि जेल प्रहरी के निवास पर चोरी की वारदात हुई है। घर का ताला लगाकर वह ड्यूटी पर गई हुई थीं और जब वापस लौटीं तो चोरी का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहले भी हो चुकी हैं चोरी की वारदात
बता दें कि बीते दिनों पुलिस लाइन में तीन पुलिसकर्मियों के घरों के ताले टूटे थे। सोमवार फिर बदमाशों ने जेल प्रहरी के आवास को निशाना बनाया। शहर में विगत माह में तीस से ज्यादा स्थानों पर चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस ने एक भी मामले का खुलासा नहीं किया है।