श्योपुर जिले में मंगलवार सुबह से जारी तेज बारिश ने विजयपुर और आसपास के इलाकों में हालात बिगाड़ दिए हैं। सुबह करीब 4 बजे से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। सबसे अधिक खतरा कुवारी नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर बना हुआ है।
अगरा में कुवारी नदी का जलस्तर अचानक इतना बढ़ गया कि पुल पूरी तरह डूब गया, जिससे विजयपुर और अगरा के बीच सड़क संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। लोग आवश्यक कार्यों के लिए भी आवाजाही नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पुल डूबने के कारण राहगीरों को नदी पार करना जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। प्रशासन ने लोगों को नदी-नालों के किनारे न जाने की सख्त हिदायत दी है।
ये भी पढ़ें:
मथुरा में जन्मे हेमंत होंगे मप्र भाजपा के नए अध्यक्ष, पिता सांसद रहे, सियासी सफर कैसा?
इधर, विजयपुर के मंडी क्षेत्र समेत कई मोहल्लों में गलियों में पानी भर गया है। नालियों का पानी सड़कों पर आ गया है, जिससे लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। वहीं, अधिकारियों ने हालात पर नजर बनाए रखी है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और भारी बारिश की संभावना जताई है। इसे देखते हुए प्रशासन ने बाढ़ संभावित इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है और राहत टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। विजयपुर एसडीएम अभिषेक मिश्रा ने बताया कि मंडी क्षेत्र में जहां पानी भर गया था, वहां से पानी निकलवाया जा रहा है। साथ ही संभावित संकट वाले क्षेत्रों में पुलिस बल, पटवारी और कोटवारों की ड्यूटी लगाई गई है।
ये भी पढ़ें:
गर्भवती गाय की हत्या के आरोपियों को जमानत नहीं, कोर्ट बोला- अपराध से सामाजिक सौहाद्र को पहुंची चोट