{"_id":"68639aa09e7bc6e037057481","slug":"video-roadways-bus-will-run-in-sunheri-khalsa-in-kurukshetra-relief-to-villagers-and-students-2025-07-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"कुरुक्षेत्र में सुनहेड़ी खालसा में चलेगी रोडवेज बस, छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणों को राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुरुक्षेत्र में सुनहेड़ी खालसा में चलेगी रोडवेज बस, छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीणों को राहत
जिला के गांव सुनहेड़ी खासल के युवाओं को पढ़ाई करके आगे बढऩे में यातायात सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। विद्यार्थियों को सुबह शिक्षण संस्थान में जाने और शाम को वापस गांव में आने के लिए रोडवेज बस सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। साथ ही गांव में ही नौकरियों की तैयारियों के लिए ई-लाइब्रेरी खोली जाएगी।
इसके लिए जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। वे गत दिवस गांव में आयोजित रात्री ठहराव कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुन रही थी। इस दौरान ही आईटीआई की छात्राओं ने शिकायत रखी की गांव से शिक्षण संस्थानों में जाने के लिए बस सुविधा नहीं है। इस पर संज्ञान लेते हुए सुनहेडी खालसा से बस का संचालन करने के निर्देश दिए। रोडवेज महाप्रबंधक शेर सिंह ने गांव में बस का सुबह व दोपहर को एक-एक चक्कर हर रोज लगाने का आश्वासन दिया। इसके लिए समय गांव के सरपंच द्वारा निर्धारित करके भेजा जाए। वहीं छात्राओं की दूसरी शिकायत पर पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने निर्देश दिए कि गांव में शराब के ठेकों के पास बैठने वाले मनचलों के खिलाफ सख्ती की जाए।
उपायुक्त नेहा सिंह ने सुजाता की शिकायत पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वो स्कूल में 600 वर्ग मीटर जगह ई-लाइब्रेरी के लिए उपलब्ध करवाएं ताकि पंचायती राज विभाग द्वारा गांव में युवाओं के लिए ई-लाइब्रेरी को तैयार किया जा सके। उन्होंने बिजली विभाग को अनिल कुमार के नाम उसके पिता का बिजली मीटर ट्रांसफर करने के निर्देश दिए। साथ ही आवेदक को ब्याज माफी योजना का लाभ भी दिया जाए।
उपायुक्त नेहा सिंह ने परिवार पहचान पत्र से संबंधित शिकायतों को तुरंत पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि जिस भी ग्रामीण की परिवार पहचान पत्र से संबंधित शिकायत का यहां पर समाधान ना हो, वो कार्यालय में आकर शिकायत दे सकता है। उनकी शिकायत पर तुरंत एक्शन लेते हुए समाधान करवाया जाएगा।
ग्रामीणों की मांग- बुजुर्गों को गांव में मिले बुढ़ापा पेंशन
ग्रामीण प्रदीप ने प्रशासन से गुहार लगाई कि गांव के बुजुर्गों को गांव में ही बुढ़ापा पेंशन मिलनी चाहिए। उन्हें पेंशन निकलवाने के लिए गांव से बाहर दूसरी जगह जाना पड़ता है। इसके लिए उन्हें आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। गांव से शहर जाने वाले सड़क दोनों तरफ से खराब है। गांव के जोहड़ का सौंदर्यीकरण किया जाए। साथ ही गांव की बिजली सप्लाई को किरमच फीडर की बजाए दूसरे फीडर से जोड़ा जाए। गांव में बने पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सक की नियुक्त की जाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।