{"_id":"68650bb93853f4000a00ff46","slug":"last-journey-in-knee-deep-water-and-mud-corruption-swallowed-up-development-sheopur-news-c-1-1-noi1227-3123175-2025-07-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sheopur News: घुटनों तक भरे पानी और कीचड़ में निकली अंतिम यात्रा, परेशान हुए लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sheopur News: घुटनों तक भरे पानी और कीचड़ में निकली अंतिम यात्रा, परेशान हुए लोग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्योपुर Published by: श्योपुर ब्यूरो Updated Wed, 02 Jul 2025 09:54 PM IST
श्योपुर जिले के सहसराम ग्राम पंचायत से एक तस्वीर सामने आई है, जो विकास के खोखले दावों की हकीकत बयां कर रही है। बीते दिन ग्राम सहसराम के निवासी उमाकांत अवस्थी की माताजी का निधन हो गया। अंतिम संस्कार के लिए जब गांव के लोग शवयात्रा लेकर निकले तो उन्हें घुटनों तक पानी और कीचड़ से भरे रास्ते से गुजरना पड़ा। ग्राम सहसराम में सड़क और नाली निर्माण जैसे बुनियादी काम केवल कागजों में पूरे होते दिखते हैं।
हालात यह हैं कि बारिश के दिनों में पूरा रास्ता दलदल में तब्दील हो जाता है, लेकिन ग्राम पंचायत के जिम्मेदार सरपंच, सचिव और अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से श्मशान घाट तक जाने वाला रास्ता जर्जर है, लेकिन पंचायत में बैठे जिम्मेदारों को बस भ्रष्टाचार की योजनाओं में हिस्सा चाहिए। पुलिया निर्माण हो या सड़क मरम्मत, हर काम में गड़बड़ी और कमीशनखोरी के किस्से आम हो चुके हैं। अफसोस की बात यह है कि अंतिम यात्रा जैसी संवेदनशील परिस्थिति में भी ग्रामीणों को घुटनों तक पानी में चलकर अपनों को विदा करना पड़ा।
ग्रामीण बताते हैं कि कई बार अधिकारियों को लिखित में शिकायत दी गई, लेकिन जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द रास्ते की मरम्मत और समुचित ड्रेनेज व्यवस्था नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।