Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Sidhi Two youths died while returning home after eating invitation bike fell after jumping eight feet high
{"_id":"675932233bcff33ddf00e90d","slug":"two-youths-who-were-returning-home-after-receiving-the-invitation-died-the-bike-fell-after-jumping-8-feet-high-sidhi-news-c-1-1-noi1337-2405499-2024-12-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sidhi News: निमंत्रण खाकर वापस अपने घर जा रहे दो युवकों की हुई मौत, आठ फीट ऊंची छलांग लगाकर गिरी बाइक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sidhi News: निमंत्रण खाकर वापस अपने घर जा रहे दो युवकों की हुई मौत, आठ फीट ऊंची छलांग लगाकर गिरी बाइक
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी Published by: सीधी ब्यूरो Updated Wed, 11 Dec 2024 04:49 PM IST
सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत सोन नदी पुल के पास तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई। जहां बाइक मिट्टी के टीले से टकरा गई और आठ फीट ऊंची उड़ते हुए बाइक के नीचे गिरी, जिसकी वजह से दो व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
दरअसल, यह पूरा मामला सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत सोन नदी पुल के पास का है। जहां बीती मंगलवार की देर रात करीब 11 बजे अमिलिया से निमंत्रण खाकर बहरी की तरफ जा रहे दो बाइक चालक दुर्घटना का शिकार हो गए। जहां बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरे कोने पर गिर गई, जिसकी वजह से दोनों व्यक्तियों की घटना स्थल पर मौत हो गई है। जानकारी लगते ही रात करीब 12 बजे घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों व्यक्ति ग्राम अमिलिया से निमंत्रण खाकर वापस घर आ रहे थे। इसमें पप्पू कोल पिता प्यारेलाल कोल मोटरसाइकिल चला रहा था और पीछे शिवप्रसाद दर्जी बैठा हुआ था। जहां उसे मिट्टी का टीला दिखाई नहीं दिया, जिसमें मिट्टी की टीले में बाइक चढ़ गई और हवा में उड़ती हुई बाइक दोनों युवको के साथ नीचे गिरी, जिसकी वजह से सिर के बल गिरने के कारण दोनों की तुरंत ही घटना स्थल पर मौत हो गई।
थाना प्रभारी अमिलिया राजेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि जानकारी लगते ही पुलिस टीम को घटना स्थल पर भेज दिया गया था। उसके बाद दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिहावल अस्पताल भिजवा दिया गया है। जहां दोनों शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। मर्ग कायम कर चुके हैं और जांच कर रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।