{"_id":"6757bf89014d9969b703a28a","slug":"two-little-brothers-and-sisters-were-sleeping-peacefully-in-the-hut-suddenly-a-fire-broke-out-both-innocent-people-were-burnt-alive-the-chief-minister-reacted-to-the-accident-singrauli-news-c-1-1-noi1336-2401791-2024-12-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP: सिंगरौली में दिल दहला देने वाली घटना, झोपड़ी में लगी आग; दो मासूम जिंदा जले; पास में काम कर रहे थे पापा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: सिंगरौली में दिल दहला देने वाली घटना, झोपड़ी में लगी आग; दो मासूम जिंदा जले; पास में काम कर रहे थे पापा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिंगरौली Published by: सिंगरौली ब्यूरो Updated Tue, 10 Dec 2024 11:01 AM IST
सिंगरौली जिले में आगजनी की एक बड़ी घटना सामने आई है। इस घटना में एक आदिवासी गरीब की झोपड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस वक्त झोपड़ी में 10 महीने की डौली गोंड और 3 साल के बाबूलाल सो रहे थे। आग में जलकर दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गई।
घटना जिले के मोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़गड़ गांव की है, यहां सोमवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे पति-पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ खेत पर काम करने गए थे। इस बीच पति-पत्नी जब खेत में काम कर रहे थे, तभी दोनों बच्चे खेलते-खेलते थककर झोपड़ी में जाकर सो गए। तभी अचानक झोपड़ी में आग लग गई और दोनों मासूमों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी दुःख जताया है।
मुख्यमंत्री ने दिया परिजनों को आर्थिक सहायता देने का निर्देश
इस हादसे के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सोशल मीडिया के X प्लेटफार्म पर लिखा है कि सिंगरौली की तहसील दुधमनिया के ग्राम बड़गड़ में झोपड़ी में आग लगने से सिपाही लाल सिंह के 3 वर्ष और 10 माह के मासूम पुत्र-पुत्री के असमय काल कवलित होने का समाचार अत्यंत दुखद है। शोक की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जनहानि के लिए पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 4-4 लाख की सहायता राशि एवं नियमानुसार अन्य कोई आर्थिक मदद प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
आज जिला सिंगरौली की तहसील दुधमनिया के ग्राम बड़गड़ में झोपड़ी में आग लगने से सिपाही लाल सिंह के 3 वर्ष और 10 माह के मासूम पुत्र-पुत्री के असमय काल कवलित होने का समाचार अत्यंत दुखद है।
शोक की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जनहानि के लिए पीड़ित परिवार को…
कैसे हुआ यह हादसा
दरअसल जिले के बड़गड निवासी सिपाही लाल और उनकी पत्नी खेत मे काम करने के लिए गए हुए थे, उसी दौरान खेत के खलिहान में रही धान की फसल में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि पास में बनी झोपड़ी में आग की लपटें लग गई। झोपड़ी सहित दो मासूम बच्चें जलकर खाक हो गए। घटना के बाद जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लिया। आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है, अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है कि आग कैसे लगी। फिलहाल पीड़ित परिवार को तत्काल 10,000 रुपये की अंत्येष्टि राशि प्रदान की गई। इसके अलावा, 4-4 लाख रुपये (कुल 8 लाख रुपए) की राहत राशि पीड़ित परिवार को देने की घोषणा की गयी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।