Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Tikamgarh News: Chief Minister Dr Mohan Yadav will come to Prithvipur tomorrow
{"_id":"685e86c9f187b0475e0d1ac3","slug":"chief-minister-dr-mohan-yadav-will-come-to-prithvipur-tomorrow-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-3105514-2025-06-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का पृथ्वीपुर दौरा कल, नारी शक्ति सम्मेलन को करेंगे संबोधित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का पृथ्वीपुर दौरा कल, नारी शक्ति सम्मेलन को करेंगे संबोधित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़ Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो Updated Fri, 27 Jun 2025 07:47 PM IST
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार की सुबह 11:00 बजे निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर नगर पहुंचेंगे। पृथ्वीपुर सरकारी महाविद्यालय में उनके उतरने के लिए हेलीपैड बनाया गया है। हेलीपैड से वह कॉलेज परिसर में स्थित राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वह कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम के तहत नारी शक्ति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। मंच तैयार हो गया है, जिसमें करीब 50 हजार से अधिक लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
कृषि कॉलेज की रखेंगे मांग : भूपेंद्र अग्रवाल
निवाड़ी जिले के भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कल मुख्यमंत्री पृथ्वीपुर नगर में आ रहे हैं, जहां पर वह अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री के सामने पृथ्वीपुर नगर में कृषि कॉलेज खोलने की मांग रखेंगे। उन्होंने कहा कि पूरा निवाड़ी जिला कृषि पर आधारित है। इसलिए कृषि कॉलेज जरूर खोलना चाहिए।
स्वागत में लगाए गए होर्डिंग में अपराधियों की भी फोटो
डॉ. मोहन यादव के स्वागत में हेलीपैड और कॉलेज परिसर में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा होल्डिंग्स लगाए गए हैं, लेकिन यह होर्डिंग्स चर्चा में जरूर है, क्योंकि इसमें कई ऐसे लोगों की फोटो लगी हुई है जो निवाड़ी जेल में आबकारी के मामले में बंद है।
इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष क्या कहते हैं
निवाड़ी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजेश पटेरिया से जब दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी वह कार्यक्रम स्थल और हेलीपैड पर नहीं पहुंचे हैं। अगर किसी अपराधी की फोटो होर्डिंग में लगी है तो उसे जरूर हटाएंगे और इस मामले को संज्ञान में लेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पार्टी की छवि को धूमल करना चाहते हैं जो इस तरह की हरकत कर रहै हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।