Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Tikamgarh News Alcoholism in temple of education teachers complained to police watch video
{"_id":"677fcb0ee60fd8231508c898","slug":"liquor-bottles-found-in-government-school-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-2502809-2025-01-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh News: शिक्षा के मंदिर में शराबखोरी, शिक्षकों ने पुलिस से की शिकायत, देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh News: शिक्षा के मंदिर में शराबखोरी, शिक्षकों ने पुलिस से की शिकायत, देखें वीडियो
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़ Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो Updated Thu, 09 Jan 2025 07:21 PM IST
टीकमगढ़ जिले के नैनवरी गांव के सरकारी स्कूल में शाम होते ही शराब की महफिल सजती है और शराब पीने के बाद ग्रामीण शराब की बोतलों को स्कूल में ही फेंक देते हैं, जिसकी शिकायत शिक्षक द्वारा पंचनामा बनाकर बुढेरा पुलिस थाने में दी गई है।
टीकमगढ़ के पुलिस थाना बुढेरा के अंतर्गत आने वाले नैनवरी गांव के सरकारी स्कूल परिसर में गुरुवार की सुबह शराब की खाली बोतल मिली, जिसका वीडियो बनाकर शिक्षक ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वहीं, पंचनामा बनाकर पुलिस थाने को दिया है। सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक संजीव मिश्रा ने बताया कि स्कूल परिसर में शाम होने के बाद गांव की असामाजिक तत्व पहुंचते हैं, जहां पर पानी की टंकी का उपयोग करने के बाद जमकर शराब खोरी करते हैं और शराब पीते हैं और शराब की खाली बोतले स्कूल परिसर में ही फेंक देते हैं।
उन्होंने बताया कि आए दिन स्कूल में शराब की खाली बोतलें पड़ी मिलती हैं। आज सुबह स्कूल आकर देखा तो पानी की टंकी में लगी टोटियां भी टूटी पड़ी हैं और स्कूल परिसर बड़ी संख्या में शराब की बोतल पड़ी थी। गांव के लोगों को बुलाकर पूरे मामले से अवगत कराया गया है। साथ ही गांव के लोगों के द्वारा पंचनामा बनाकर मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। स्कूल के शिक्षकों ने आसामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
शाम ढलते ही स्कूल बन जाता है मय खाना
स्कूल के शिक्षक संजीव मिश्रा ने बताया कि कई दिनों से स्कूल में शाम ढलते ही मयखाना बन जाता है और गांव के ही रहने वाले आसमाजिक तत्व शराब खोरी करते हैं। उन्होंने बताया कि कई बार उन लोगों को समझाया भी गया है। लेकिन बार-बार हरकत करने से बाज नहीं आते हैं, जिसके चलते पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद पुलिस को सूचना दी गई।
उन्होंने बताया कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो शिक्षक धरना प्रदर्शन भी कर सकते हैं। उधर, बुढेरा पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत शिक्षकों द्वारा की गई है और उसका एक वीडियो भी उपलब्ध कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।