टीकमगढ़ जिले के अचर्रा गांव के शासकीय प्राथमिक स्कूल में शिक्षा की स्थिति चिंताजनक है। यहां शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंचते, जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है। स्कूल का समय सुबह 10:00 बजे शुरू होता है, और शिक्षकों को 9:30 बजे तक स्कूल में उपस्थित होना चाहिए, लेकिन शिक्षक अक्सर दोपहर 1:00 बजे के बाद ही स्कूल पहुंचते हैं।
मोहनगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले इस स्कूल में कक्षा 1 से 5 तक पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं समय से 9:30 बजे स्कूल के दरवाजे पर पहुंच जाते हैं, लेकिन उन्हें अपने शिक्षकों का इंतजार करना पड़ता है। छात्रों ने बताया कि शिक्षक दीपक कुमार और सुरेश कुमार कभी समय पर नहीं आते। वे कभी दोपहर में 1:00 बजे पहुंचते हैं, और कभी और भी देर से आते हैं। शिक्षकों के आने के बाद भी वे केवल एक घंटे की क्लास लेते हैं और फिर बच्चों को छुट्टी देकर घर चले जाते हैं। बच्चों ने यह भी शिकायत की कि स्कूल की सफाई और झाड़ू लगाने का काम भी उन्हें ही करना पड़ता है।
स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, राजा भैया, ने कहा कि स्कूल की यह स्थिति बहुत ही खराब है। जब भी स्कूल का दौरा किया जाता है, तो शिक्षक अक्सर अनुपस्थित पाए जाते हैं और बच्चे उनके इंतजार में होते हैं। इस मामले पर जब टीकमगढ़ जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ए.एल. अठ्या से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, "मामला मेरे संज्ञान में आया है, और मैं इसकी जांच कराऊंगा।"