टीकमगढ़ जिले की मोहनगढ़ तहसील अंतर्गत बरेठी गांव स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक सुखलाल सोर को शराब के नशे में विद्यालय पहुंचने और बच्चों के सामने अभद्र व्यवहार करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सुखलाल अपने कुछ शराबी साथियों के साथ स्कूल में नशे की हालत में दिखाई दिए। वीडियो में वह बच्चों के सामने गालियां देते और अनुशासनहीन व्यवहार करते नजर आए। एक ग्रामीण द्वारा यह वीडियो रिकॉर्ड कर प्रशासन तक पहुंचाया गया। जैसे ही मामला सामने आया, टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोतीय ने कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। इसके बाद शिक्षक सुखलाल को निलंबित कर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, टीकमगढ़ कार्यालय में अटैच किया गया है।
ये भी पढ़ें:
यहां से भोपाल आता था MD, युवती बोली- सारिक के गुर्गे ने किया था दुष्कर्म, कहा- सबको खुश करो
ग्रामीण रामसेवक के अनुसार, शिक्षक सुखलाल लंबे समय से ऐसा कर रहे थे। वह प्रतिदिन शराब पीकर स्कूल आते और अपने साथ गांव के अन्य नशेड़ी साथियों को भी लाते। ग्रामीणों ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो शुक्रवार को वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला गया। कलेक्टर विवेक श्रोतीय ने स्पष्ट किया कि शिक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसे मामलों में तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
लंबा सियासी अनुभव, संघ और PM मोदी के करीबी, जाति समीकरण में भी फिट; ये नेता होगा नया उपराष्ट्रपति?