टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति की लाश मिली थी जिसकी पहचान नहीं हो पाई थी। इसके बाद, बुधवार की सुबह मृतक के परिजन टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने उसकी पहचान की। मृतक टीकमगढ़ जिले के गणेशपुरा गांव का रहने वाला रघुवीर रैकवार था।
मृतक के परिजनों ने बताया कि रघुवीर रैकवार बीना में रहते थे और अपने पैतृक घर, गणेशपुरा, टीकमगढ़, आते-जाते रहते थे। 29 तारीख को वे गांव आए थे, और इसके बाद वे बीना जाने के लिए निकले थे। 30 सितंबर की सुबह उनकी लाश टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर मिली। परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह उन्हें इसकी सूचना मिली, जिसके बाद वे टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचे और शव की पहचान की। रघुवीर की उम्र लगभग 50 साल थी और उनका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था। पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस ने किया मर्ग कायम
टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी नोने सिंह ने जानकारी दी कि लाश की पहचान होने के बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई की और लाश का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में पुलिस चौकी जिला चिकित्सालय में मर्ग कायम किया गया है।
रेलवे स्टेशन के बाहर मिली थी लाश
30 सितंबर की सुबह रेलवे स्टेशन के बाहर एक अज्ञात लाश मिली थी। सूचना मिलने पर टीकमगढ़ पुलिस कोतवाली मौके पर पहुंची थी और लाश को जिला चिकित्सालय भेज दिया था। पुलिस ने लोगों से हुलिया बताकर पहचान करने की अपील की थी, जिसके बाद बुधवार की सुबह पहचान हो गई और परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर अपने गांव रवाना हो गए।