टीकमगढ़ के बुड़ेरा थाना अंतर्गत बंजरया गांव में 21 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका हुआ मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के मुंह में मफलर बंधा हुआ था, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
युवक नंद किशोर दुबे रात में खेत पर फसल को पानी देने गया था, लेकिन सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला। यह देख परिजनों में हड़कंप मच गया। तत्काल पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर जांच शुरू की। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोगों से उनका जमीनी विवाद चल रहा था। परिजनों का दावा है कि युवक के मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था और हत्या के बाद उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ पर लटका दिया गया।
पुलिस कर रही जांच बुड़ेरा थाना प्रभारी अंकित दुबे ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक जांच की गई। प्रारंभिक जांच के आधार पर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत विवेचना के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह हत्या थी या आत्महत्या। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।